'कजरारे' गाने पर ऐश्वर्या-अभिषेक संग आराध्या ने खूब लगाए ठुमके, क्या आपने देखा ये कजिन की शादी वाला VIDEO?
Advertisement
trendingNow12702263

'कजरारे' गाने पर ऐश्वर्या-अभिषेक संग आराध्या ने खूब लगाए ठुमके, क्या आपने देखा ये कजिन की शादी वाला VIDEO?

आराध्या का अपने पेरेंट्स के साथ ऐसा धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग क्रेजी हो रहे हैं. इस वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक 'कजरारे' गाने पर बेटी आराध्या के साथ ठुमके लगाते दिखाई दिए.

बेटी आराध्या संग अभिषेक- ऐश्वर्या
बेटी आराध्या संग अभिषेक- ऐश्वर्या

Aishwarya Abhishek Aaradhya Dance: बीते कुछ वक्त से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तलाक की खबरें लगातार आ रही थीं. लेकिन इन तलाक की खबरों के बीच ये दोनों सितारे एक के बाद एक इवेंट में साथ में आए. वहीं, हाल ही में ये कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ पुणे में एक कजिन के वेडिंग फंक्शन में पहुंचा.जहां पर इन तीनों ने एक साथ मिलकर 'कजरारे' गाने पर जमकर ठुमके लगाए. इन तीनों के इस धमाकेदार डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे उनके फैंस खूब देख रहे हैं.

लहंगे में दिखी मां-बेटी
इस मौके पर ऐश्वर्या ने लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना तो वहीं उनकी बेटी आराध्या लाइट क्रीम कलर के लहंगे में दिखीं. दोनों का लहंगा चिकनकारी से कढ़ा हुआ है. जबकि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) लाइट कलर का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए. इन तीनों का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. साथ ही इनके लुक की तारीफ भी हो रही है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @anil_papps

'कजरारे' पर किया डांस

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही 'कजरारे' गाना बजा ये दोनों अपनी बेटी आराध्या के साथ स्टेज पर पहुंचे. तीनों ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि वीडियो पलभर में वायरल हो गया. तीनों का इसमें इतना जबरजस्त डांस है कि एक पल के लिए भी नजरें हटाई नहीं जा रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी क्रेजी हो रहे हैं.

थम गई तलाक की खबरें
ना केवल ये वीडियो, इससे पहले भी इन दोनों के एक साथ के कई ऐसे वीडियो आए हैं जिसमें दोनों एक परफेक्ट कपल की तरह स्पॉट हुए. जिसने तलाक की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @aish__a31

6 साल में सलमान खान की इन 4 फिल्मों ने किया जबरदस्त टॉर्चर, दी सिर्फ 2 हिट, करोड़ों का लगा चुके बॉलीवुड को चूना, बन गए 'डिजास्टर किंग'

शादी के दो साल पहले आया था ये गाना
दरअसल, 'कजरारे' गाना 'बंटी और बबली' फिल्म का है जो साल 2005 में आई थी. इसमें लीड रोल में अभिषेक और रानी मुखर्जी थे. जबकि इस गाने में बतौर केमियो ऐश्वर्या राय थी. इस गाने पर फिल्म में अभिषेक, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या तीनों ने डांस किया था. करीबन 20 साल बाद ये दोनों बेटी आराध्या के साथ इसी गाने पर थिरकते नजर आए.

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;