Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversy: लंबे समय से रिश्तों में खटास और तलाक की खबरों पर विराम लगाते हुए ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आज अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं. इसी खास मौके पर ऐश ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
Trending Photos
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding Anniversy: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लंबे समय से रिश्तों में खटास और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन खबरों की शुरुआत पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों के अलग-एलग पहुंचने से हुई थी. जहां ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ शादी में पहुंची थीं, तो वहीं अभिषेक अपने परिवार के साथ शादी में पहुंचे थे, जिसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरों में फैंस के दिलों में घर कर लिया.
हालांकि, इस बीच कुछ इवेंट्स में दोनों साथ भी नजर आए, लेकिन फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है. दोनों आज अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद 2007 में शादी की थी. ये शादी काफी ग्रेंड थी, जिसमें सभी बड़ी हस्तियों में शिरकत की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर हुई थी, लेकिन उनके रिश्ते की शुरुआत फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान हुई.
ऐश-अभिषेक ने मनाई 18वीं सालगिरह
ऐसा बताया जाता है कि अभिषेक ने न्यूयॉर्क में एक होटल की बालकनी में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. दोनों ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'गुरु' के अलावा 'कुछ ना कहो', 'बंटी और बबली', 'उमराव जान', 'धूम 2', 'सरकार राज' और 'रावण' जैसी शानदार फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया. हाल ही में अपनी शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं.
शेयर की पुरानी फोटो?
हालांकि, इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये पुरानी तस्वीर है. ऐश्वर्या पहले भी इसको शेयर कर चुकी हैं. वहीं, इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में सिर्फ एक दिल वाला इमोजी शेयर किया है. साथ ही फोटो पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं, जो उनकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही कई यूजर्स दोनों को साथ देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और कुछ फैंस ने तो फोटो पर अलग-अलग कमेंट्स भी किए हैं.
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
एक फैन ने लिखा, ‘आखिरकार सब ठीक हो गया… फैमिली से बढ़कर कुछ नहीं है’. दूसरे ने कहा, ‘कितना प्यारा है, अभिषेक के चश्मे का फ्रेम आपकी लिपस्टिक से मिल रहा है!’. एक और यूजर ने लिखा, ‘इतने लंबे समय के बाद आप लोगों को एक साथ फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हुई’. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में देखा गया था. वहीं. अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ नजर आएंगे.