आखिर क्यों टूट गई थी करिश्मा-अभिषेक की सगाई? अमिताभ बच्चन ने खुद बताई थी वजह, बोले- ‘अलग होना ही सही..’
Advertisement
trendingNow12808808

आखिर क्यों टूट गई थी करिश्मा-अभिषेक की सगाई? अमिताभ बच्चन ने खुद बताई थी वजह, बोले- ‘अलग होना ही सही..’

Karisma-Abhishek Breakup: करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर हुई थी, जिसका ऐलान बड़े धूमधाम से किया गया था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद दोनों की सगाई टूट गई थी. हालांकि, फैंस ये कभी नहीं जान पाए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. जिसका खुलासा खुद एक बार अमिताभ बच्चन ने किया था. 

आखिर क्यों टूट गई थी करिश्मा-अभिषेक की सगाई
आखिर क्यों टूट गई थी करिश्मा-अभिषेक की सगाई

Karisma-Abhishek Engagement: करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 को मुंबई में उनके कृष्णा राज बंगले में एक ग्रैंट इवेंट में हुई थी. ये एक अरेंज्ड मैरिज थी, जिसे करिश्मा के पिता रणधीर कपूर बिल्कुल भी खुश नहीं थे. वो हमेशा से इस रिश्ते के खिलाफ थे. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 2016 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे हैं, जो मां करिश्मा के साथ ही रहते हैं. 

हालांकि, इस रिश्ते में बंधे से पहले उनकी सगाई हिंदी सिनेमा के मेगास्टार और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से हुई थी. दोनों की सगाई 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर हुई थी, जिसका ऐलान बड़े धूमधाम से किया गया था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद दोनों की सगाई टूट गई थी. फैंस ये कभी नहीं जान पाए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. जिसका खुलासा खुद एक बार अमिताभ बच्चन ने किया था. 

fallback

अमिताभ बच्चन ने खुद बताई थी वजह

साल 2005 में, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आए. इसी शो में अमिताभ ने पहली बार अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूटने पर बात की. उन्होंने कहा कि ये एक सेंसिटिव मोमेंट था. जब रिश्ते बनते हैं या टूटते हैं, तो ये किसी भी इंसान के लिए और उसके परिवार के लिए दुखदायी हो सकता है. अगर हालात किसी रिश्ते के लिए ठीक नहीं हैं, तो अलग हो जाना ही सही होता है. अमिताभ ने आगे कहा कि लाइफ के ऐसे अनुभव इंसान को और बेहतर बनाते हैं. 

2025 की धांसू मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, हीरो ही निकला असली विलेन, 2 घंटे 15 मिनट तक नहीं हटा पाएंगे नजरें, 7 दिनों से OTT पर मचा रही तहलका

सगाई टूटने पर क्या बोले थे अमिताभ बच्चन 

उन्होंने कहा था कि इनसे वो खुद को मजबूत बनाना सीखता है. उन्होंने माना कि ये सबक, खासतौर पर फिल्म इंडस्ट्री जैसे पेशे में, इंसान को इमोशनली ज्यादा मजबूत करता है. ऐसे वक्त पर इंसान खुद को परखता है और मुश्किलों से लड़ना सीखता है. यह बात उन्होंने बहुत ईमानदारी से साझा की. उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की सीख का भी जिक्र किया. अमिताभ ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें सिखाया था मन का हो तो अच्छा, और अगर न हो तो और भी अच्छा, क्योंकि वो भगवान की मर्जी होती है.

fallback

अभिषेक-करिश्मा ने 5 साल तक किया था डेट 

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि भगवान आपके लिए कभी बुरा नहीं चाहते. इस सोच ने उन्हें हर मुश्किल वक्त को सहजता से स्वीकार करना सिखाया. उनके मुताबिक, ये सोच उनके पूरे परिवार की धरोहर है. खबरों के मुताबिक, करिश्मा और अभिषेक करीब 5 साल तक साथ थे और उनकी सगाई के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी खुशी का माहौल था. करिश्मा खुद बच्चन परिवार का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित थीं. पर कुछ महीनों में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. उस वक्त किसी ने कुछ नहीं कहा था.

खूब लगाई गई थीं अटकलें

हालांकि, मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं. ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि करिश्मा की मां बबिता इस रिश्ते से खुश नहीं थीं. बताया गया था कि उन्होंने एक प्री-नप्चुअल एग्रीमेंट की मांग की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन की संपत्ति का एक हिस्सा अभिषेक के नाम किया जाए. ये शर्त बच्चन परिवार को मंजूर नहीं थी. हालांकि, ये सब बस अफवाहें थीं, जिनकी कोई पुष्टि नहीं हुई. लेकिन इन्हीं मतभेदों की वजह से शादी टूट गई. बाद में, करिश्मा ने बिजनेसमैन सुंजय कपूर से शादी की. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;