इसलिए बहू ऐश्वर्या राय की कभी पब्लिकली तारीफ नहीं करते अमिताभ बच्चन, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12813723

इसलिए बहू ऐश्वर्या राय की कभी पब्लिकली तारीफ नहीं करते अमिताभ बच्चन, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए किया खुलासा

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसे में अक्सर उन्हें बेटे अभिषेक की तारीफें करते हुए देखा जाता है. हालांकि, अब बिग बी ने खुलासा किया है कि वह आखिर किस वजह से बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ पब्लिक में नहीं करते.

इसलिए बहू ऐश्वर्या राय की कभी पब्लिकली तारीफ नहीं करते अमिताभ बच्चन, ट्रोलर्स को जवाब देते हुए किया खुलासा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की खुलकर तारीफें करते हुए नजर आते हैं. अभिषेक की फिल्मों के रिलीज होने के बाद वह सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस की सराहना करने से कभी पीछे नहीं हटते. उनकी इस आदत पर ध्यान देते हुए बीते सोमवार को एक सोशल मीडिया यूजर ने बिग बी से पूछा कि वह यही काम अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए क्यों नहीं करते. वहीं, अब महानायक ने इसका जवाब भी दिया है.

बेटे अभिषेक की तारीफ करने पर बोले अमिताभ बच्चन
एक नई पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह जलसा में मिलने आए अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं. तो?' कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा, 'तो आपको अपनी बेटी, बहू और पत्नी की भी इसी तरह तारीफ करनी चाहिए.' इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा, 'हां, मैं उनकी तारीफ अपने दिल में करूंगा... सार्वजनिक रूप से नहीं... महिलाओं के सम्मान के लिए.'

यूजर्स पर भड़के अमिताभ
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'पेड फैंस' इसके जवाब में बिग बी ने लिखा, 'साबित करो! तुम छोटी सोच वाले हो... तुम भी पैसे देकर अपने प्रशंसक क्यों नहीं बुलाते.' एक अन्य यूजर ने कमेंट में अभिषेक को ‘पूरे परिवार में परिपक्व और जिम्मेदार व्यक्ति’ बताया है. इस पर अमिताभ ने जवाब दिया, 'उनमें सभी के लिए प्यार, सम्मान, गरिमा और देखभाल है.'

'आमिर खान ने किया था घर में कैद, मेरी जान को था खतरा', एक्टर पर किसने लगाए थे आरोप

इस फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
दूसरी ओर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करों तो महानायक लगातार कई प्रोजेक्ट्स के लिए कास्ट किए जा रहे हैं. पिछली बार उन्हें रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म 'वेट्टियान' में देखा गया था. फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं. यहां उन्हें जटायू का रोल निभाते हुए देखा जा सकता है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;