इस टॉप एक्ट्रेस की हरकत से परेशान हो गए थे अमिताभ बच्चन, कोने में ले जाकर कही थी ऐसी बात,सालों बाद हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow12770014

इस टॉप एक्ट्रेस की हरकत से परेशान हो गए थे अमिताभ बच्चन, कोने में ले जाकर कही थी ऐसी बात,सालों बाद हुआ खुलासा

Smita Patil: स्मिता पाटिल ने अपनी दमदार अदाकारी से हमेशा ही दर्शकों को हैरान किया. अपने टैलेंट के अलावा एक्ट्रेस को उनकी सादगी और विनम्रता के लिए भी जाना जाता है. इसी बीच अब उनके बेटे प्रतीक ने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

Amitabh Bachchan and Smita Patil
Amitabh Bachchan and Smita Patil

Smita Patil: अपनी पीढ़ी की बेहतरीन कलाकारों में से एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने अपने करियर में हर किरदार को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया. जितनी शानदार अदाकारा थीं उतनी ही सादगी से भरी हुई थीं. स्मिता ने अपनी हर भूमिका ने दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ दी. ऐसे में जब 1986 को अचानक उनके निधन के खबरें आईं तो चाहने वाले स्तब्ध रह गए. किसी को यकीन ही नहीं हो पा रही था कि स्मिता अब इस दुनिया में नहीं रहीं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री मातम छा गया था. स्मिता तब तक 'मंथन', 'अर्थ' और 'मिर्च मसाला' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी थीं. इंडस्ट्री में रिश्ते सभी कलाकारों के साथ अच्छे थे. वहीं, अमिताभ बच्चन अक्सर उन्हें कई चीजों के लिए सलाह देते रहते थे.

प्रतीक ने किया खुलासा
स्मिता ने अमिताभ बच्चन के साथ 'शक्ति' और 'नमक हलाल' जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं, स्मिता के बेटे और एक्टर प्रतीक स्मिता पाटिल ने हाल ही में फिल्म 'शक्ति' के सेट से अपनी  मां से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने हाल में वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उस वाकये को याद किया जब स्मिता फिल्म के सेट पर लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया करती थीं.

लाइटमैन के साथ खाना खाती थीं स्मिता
प्रतीक ने बताया कि 'शक्ति' में स्मिता और अमिताभ के साथ दिलीप कुमार और राखी जैसे दिग्गज सितारे भी काम कर रहे थे. उस समय अमिताभ, स्मिता की सादगी को देखकर हैरान रह गए थे. प्रतीक ने कहा कि उनकी मां घर से ही बड़ा लंच बॉक्स लेकर आती थीं. इसके बाद लंच ब्रेक के समय वह लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया करती थीं. 'इतनी बड़ी सुपरस्टार, स्मिता पाटिल, वो सभी लाइटमैन के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाना खाती थीं.'

अमिताभ बच्चन ने दी थी स्मिता को नसीहत
प्रतीक ने आगे कहा, एक दिन लंच के समय अमिताभ बच्चन ने स्मिता को क्रू मेंबर्स के साथ लंच पर बैठे देखा. इसके बाद वह उन्हें साइड में लेकर गए और कहा, 'स्मिता तुम हमारे लिए काम खराब कर रही हो. तुम ऐसे सबके साथ बैठकर खाना खाओगी तो हम बुरे दिखेंगे, क्योंकि हम ऐसा नहीं करते तो लोग हमें बुरा समझेंगे. हमें भी अब ऐसा ही करना पड़ेगा. तुम्हारी वजह से हमारी इजेज खराब होने लगी है.'

टीवी एंकर से सुपरस्टार बनी वो हसीना, जो महज 31 की उम्र में छोड़ गईं दुनिया, पहचाना?

स्मिता ने दिया ऐसा जवाब
हालांकि, स्मिता पर अमिताभ बच्चन की इन बातों का कोई असर नहीं, बल्कि उन्होंने बेफिक्र अंदाज में कहा, 'आप अपनी वैनिटी वैन में जाइए, मैं तो ऐसा ही करूंगी.' स्मिता पाटिल को उनके टैलेंट के लिए तो पूरी दुनिया हमेशा याद करती ही है. इसके अलावा वह अपनी सादगी और विनम्रता के लिए भी अक्सर याद की जाती हैं. स्मिता बहुत आम सी दिखने वाली महिला थीं, लेकिन जब भी वह पर्दे पर आती थीं तो मानो उनसे बेहतर कोई कलाकार हो ही सकता. कहते हैं कि स्मिता को कैमरे के साथ बहुत अच्छी तरह खेलना आता था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;