‘हमको क्या लेना देना...’, जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, तब पिता अमिताभ बच्चन का था ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12725276

‘हमको क्या लेना देना...’, जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, तब पिता अमिताभ बच्चन का था ऐसा रिएक्शन

Amitabh Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल हो चुके हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत 'गुरु' फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद उन्होंने ये बात फोन करके अपने पिता अमिताभ बच्चन को बताई, तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था. 

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding Anniversy
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Wedding Anniversy

Aishwarya-Abhishek Wedding Anniversy: बॉलीवुड के टॉप और अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने हाल ही में अपनी 18वीं शादी की सालगिरह मनाई. दोनों 2007 में एक दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी. ये एक प्राइवेट वेडिंग थी, जिनमें उनके करीबी दोस्तों के अलावा परिवार वाले शामिल हुए थे. आज भी दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऐसे छाई रहती हैं मानों कल की हो बात हो.

हालांकि, शादी के 4 साल बाद दोनों एक प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता बन चुके हैं. दोनों को आज भी बॉलीवुड का सबसे पसंदीदा कपल माने जाते हैं. हालांकि, समय-समय पर उनके रिश्तों को तरह-तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन हमेशा कपल उनको किसी न किसी अंदाज में खारिज कर देता है. जैसे पिछले साल दोनों के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जिन पर विराम लगाते हुए ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिफेक और आराध्या के साथ फोटो शेयर की है. 

अमिताभ बच्चन का था ऐसा रिएक्शन 

खैर हम यहां इन दोनों की लव स्टोरी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसकी एक झलक खुद अमिताभ बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को कब और कैसे प्रपोज किया था. अमिताभ बच्चन ने ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि न्यूयॉर्क में फिल्म 'गुरु' की प्रीमियर के बाद अभिषेक ने उन्हें कॉल किया और कहा कि उन्होंने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया है. ये सुनकर अमिताभ ने कहा, 'जल्दी घर आओ'. 

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने एनिवर्सरी पर शेयर की फैमिली PHOTO, पर अभिषेक ने...

घर बुलाकर कही थी ये बात 

फिर उन्होंने ऐश्वर्या से पूछा कि क्या वो खुश हैं? जब ऐश्वर्या ने ‘हां’ कहा, तो अमिताभ ने दोनों को अपने घर ले जाकर कहा, 'अब ये तुम्हारा घर है. बाकी दुनिया से हमें क्या लेना देना है?'. अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात ‘ढ़ाई अक्षर प्रेम के’ (2000) के सेट पर हुई थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. उनके प्यार की शुरुआत  'गुरु' के सेट पर हुई थी. दोनों ने धीरे-धीरे एक-दूसरे को और करीब से जाना और फिर फैसला लिया कि अब इस रिश्ते को शादी में बदल देना चाहिए. 

शादी को हो चुके हैं 18 साल 

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई में हुई थी. शादी बेहद ग्रैंड और ट्रेडिशनल स्टाइल में हुई थी, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. दोनों की शादी को परिवार ने इसे बहुत प्राइवेट तरीके से रखा, लेकिन मीडिया ने इसे काफी कवर किया था. शादी के बाद से ही दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ नजर आए और इनका रिश्ता लोगों के लिए एक मिसाल बन गया. हालांकि, जब भी दोनों के तलाक की खबरें आती हैं तो फैंस थोड़े जरूर डर जाते हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;