बेस्ट एक्टर बने दिलजीत दोसांझ, मुंह ताकते रह गए अभिषेक बच्चन, Critics Choice Awards 2025 विनर्स फुल लिस्ट
Advertisement
trendingNow12694848

बेस्ट एक्टर बने दिलजीत दोसांझ, मुंह ताकते रह गए अभिषेक बच्चन, Critics Choice Awards 2025 विनर्स फुल लिस्ट

2025 क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें अभिषेक बच्चन को पछाड़कर दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर बनें. चलिए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं. साथ ही बताते हैं कि किसने कौन सा अवॉर्ड जीता.

 

दिलजीत दोसांझ और अभिषेक बच्चन
दिलजीत दोसांझ और अभिषेक बच्चन

Critics Choice Awards 2025 Winners List: बॉलीवुड के नामचीन 'क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2025' के विनर्स का ऐलान कर दिया गया है. इस साल क्रिटिक्स गिल्ड ने नई कैटेगरी 'बेस्ट ड्रॉक्यूमेंट्री' को भी शामिल किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस साल इन अवॉर्ड्स में किस स्टार का दबदबा रहा.

इस साल 'चमकीला' फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया तो वहीं बेस्ट फीचर फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एल लाइट' रही. इसके अलावा बोनिता राजपुरोहित, बरुन सोबती, देबेंदु भट्टाचार्य, रवि किशन से लेकर कई सितारों को अवॉर्ड मिले.

2025 क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड की फुल लिस्ट

ओबुर- विजेता
बेस्ट डायरेक्टर- फराज अली को 'ओबुर' के लिए
बेस्ट एक्टर – हरीष खन्ना को 'जल तू जलाल तू'
बेस्ट एक्ट्रेस- ज्योति डोगरा को 'ताक' के लिए
बेस्ट राइटर- 'ओबुर' के लिए फराज अली
बेस्ट सिनेमटोग्राफी- आनंद बंसल को 'ओबूर'

Easy $28. GG... क्या है श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट का मतलब, सच में हैक हो गया एक्ट्रेस का X अकाउंट?

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड- नॉकटर्न्स

ओटीटी में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

बेस्ट वेब सीरीज- पॉचर
बेस्ट डायरेक्टर- रिची मेहता (पोचर)
बेस्ट एक्टर- बरुण सोबती (रात जवान है)
बेस्ट एक्ट्रेस- निमिषा सजयन (पोचर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- दिब्येंदु भट्टाचार्य (पोचर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कानी कुसरुति (पोचर)
बेस्ट राइटर- रिची मेहता, गोपन चिदंबरन (पोचर)

 

फीचर फिल्म
बेस्ट फिल्म- ऑल वी इमेजिन एस लाइट
बेस्ट डायरेक्टर- पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज लाइट)
बेस्ट एक्टर-दिलजीत दोसांझ (चमकीला)
बेस्ट एक्ट्रेस- दर्शना राजेंद्रन (पैराडाइज)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- कनी कुसरुति (गर्ल्स विल बी गर्ल्स)
बेस्ट राइटर-आनंद एकार्शी (अट्टम)
बेस्ट सिनेमटौग्राफर- रणबीर दास (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट)
बेस्ट एडिटिंग- शिवकुमार वी. पणिक्कर (KILL)

दरअसल, बेस्ट एक्टर कैटेगरी में दिलजीत दोसांझ के अलावा अभिषेक बच्चन का नाम भी 'आई वान्ट टू टॉक' फिल्म के लिए नॉमिनेट था. लेकिन दिलजीत ने अभिषेक को मात देकर इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया.

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;