World Championship of Legends (WCL) 2025: भारत-पाकिस्तान में चल रहे विवाद के बीच आयोजकों को आखिरकार इसे रद्द करना पड़ा. इस बीच सन ऑफ सरदार के अजय देवगन को शाहिद अफरीदी के साथ मुलाकात की एक फोटो वायरल हुई है.
Trending Photos
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ये साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अजय शाहिद अफरीदी के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो अब खूब वायरल हो रही है. इसी बीच कुछ यूजर्स अजय देवगन की आने वाली फिल्म फिल्म' सन ऑफ सरदार 2' के बायकॉट की मांग करने लगे हैं.
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के ऑर्गनाइजर भी भारत-पाकिस्तान के मैच को लगातार विवादों में हैं. भारी विरोध के बाद आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा. आपको बता दें कि अजय देवगन इस टी20 टूर्नामेंट के सह-मालिक हैं. ऐसे में जब पिछले साल इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ था तो बर्मिंघम में अजय देवगन नजर भी आए थे. ऐसे में साफ है कि ये तस्वीर 2025 की नहीं है. ये पिछले साल की तस्वीरें है जब WCL शुरू हुआ था. तब भारत और पाकिस्तान के बीच में ये मैच खेला गया था और भारत ने जीत दर्ज की थी.
Here all our Indian Cricketers boycott the match where this man is enjoyed with Pakistani players who are continuously abusing our army during Ind Pak War. Now you all know what to do.#BoycottSonofSardar2 pic.twitter.com/ECyUqPKE4V
— Cricket Aesthetics (@cricaesthetic) July 20, 2025
2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं. इससे पहले, अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था, "एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार. जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है. सन ऑफ सरदार-2, आने वाली 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!" यह फिल्म एक्शन, हास्य और पंजाबी अंदाज से भरपूर, और मनोरंजक होगी. ट्रेलर की शुरुआत 'सन ऑफ सरदार' की पुरानी यादों के साथ होती है, जो दर्शकों को जस्सी की बेकाबू और मजेदार दुनिया में वापस ले जाती है फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. यह फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है.
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने 'जस्सी' और संजय दत्त ने 'बिल्लू' का किरदार निभाया था. सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे. वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे.