अभिषेक-ऐश्वर्या का तलाक होगा या नहीं? आखिरकार जूनियर बच्चन दे ही दिया इस सवाल का जवाब, बोले..
Advertisement
trendingNow12828074

अभिषेक-ऐश्वर्या का तलाक होगा या नहीं? आखिरकार जूनियर बच्चन दे ही दिया इस सवाल का जवाब, बोले..

Abhishek Bachchan: काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने रिश्तों और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों के रिश्तों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. हालांकि, अभिषेक-ऐश्वर्या इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अब फाइनली जूनियर बच्चन ने इस बारे में बात की और बताया कि तलाक होगा या नहीं...

अभिषेक-ऐश्वर्या का तलाक होगा या नहीं? आखिरकार जूनियर बच्चन दे ही दिया इस सवाल का जवाब
अभिषेक-ऐश्वर्या का तलाक होगा या नहीं? आखिरकार जूनियर बच्चन दे ही दिया इस सवाल का जवाब

bhishek Bachchan On His Divorce Rumours: दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन काफी समय से पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन संग अपने रिश्तों और तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले साल 2024 में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों के अलग-अलग पहुंचने के बाद लोगों ने दोनों के रिश्तों को लेकर ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

हालांकि, अब तक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. वहीं, अब अभिषेक ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि, 'मैं एक खुशहाल परिवार के पास घर लौटता हूं'. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या इस तरह की अफवाहों और बाहरी बातों को अपने परिवार पर असर नहीं डालने देतीं.

तलाक की अफवाहों पर आया अभिषेक का रिएक्शन 

 

अभिषेक ने ये भी बताया कि उनकी मां जया बच्चन और अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या, दोनों ही ये तय करती हैं कि बाहर की दुनिया की बातें उनके घर के अंदर न आएं. उन्होंने कहा, 'एक बात तो तय है, मेरी मां और अब मेरी पत्नी, दोनों ने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है कि घर का माहौल शांत और खुशहाल बना रहे'. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफवाहों और सोशल मीडिया पर चल रही बातों से उनके परिवार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता. 

3 मिनट 52 सेकंड का वो रोमांटिक गाना, जिसे सुनकर मचल उठता है दिल, झूमने लगते हैं कदम, 67 साल बाद खूब गुनगुनाते हैं लोग

सोशल मीडिया की अफवाहों ने नहीं पड़ता फर्क

अपने हालिया इंटरव्यू में अभिषेक ने सोशल मीडिया की अफवाहों को भी सीरियस न लेने की बात कही. उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में पला-बढ़ा हूं, इसलिए मुझे पता है कि किस बात को सीरियस से लेना है और किसे नहीं. सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इससे मैं प्रभावित नहीं होता'. अभिषेक का मानना है कि वे अफवाहों को लेकर बैलेंस व्यू रखते हैं. बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी और उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है.

इस वजह से लगाए जा रहे कयास 

हालांकि, बीते कुछ महीनों से उनके रिश्ते में दूरियों की खबरें बार-बार सामने आ रही थीं. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचने के अलावा बेटी आराध्या के बर्थडे की तस्वीरों में भी बच्चन परिवार नजर नहीं आया. इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के रेड कारपेट लुक के दौरान भी अभिषेक की गैरमौजूदगी ने लोगों को और सोचने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;