इस एक्ट्रेस को कहा गया रशियन मॉडल, आइटम नंबर की करते थे डिमांड; ऋतिक रोशन की इस हिरोइन ने शेयर किया किस्सा
Advertisement
trendingNow12854127

इस एक्ट्रेस को कहा गया रशियन मॉडल, आइटम नंबर की करते थे डिमांड; ऋतिक रोशन की इस हिरोइन ने शेयर किया किस्सा

कल्कि कोचलिन ने ने बताया कि देव-डी के रिलीज़ होने के बाद उन्हें 'रशियन प्रॉस्टेट्यूट' करके संबोधित किया गया. कल्कि ने कहा, 'मुझे याद है, मैं देव-डी के रिलीज के बाद एक आर्टिकल को पढ़कर काफी अपसेट हुई थी. देव-डी पहली फ़िल्म होने की वज़ह से उस वक्त मैं लगभग सारे आर्टिकल्स पढ़ रही थी.

इस एक्ट्रेस को कहा गया रशियन मॉडल, आइटम नंबर की करते थे डिमांड; ऋतिक रोशन की इस हिरोइन ने शेयर किया किस्सा

Kalki Koechlin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अपनी बोल्डनेस से लोगों का दिल जीत लिया है. कल्कि कोचलिन ने एक्टिंग से खास पहचान बनाई लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं. एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में अलग-अलग किरदार निभाए. लेकिन अपने लुक की वजह से भी उनके हाथों से कई सारे रोल निकल गए और कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. हाल ही में कल्कि कोचलिन ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री से जुड़े अपने तमाम अनुभवों पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी रशियन मॉडल से तुलना की गई.

देव डी में अपने रोल को लेकर हुईं ट्रोल 

दरअसल, कल्कि कोचलिन की डेब्यू फिल्म देव डी ने अच्छा नाम किया. वहीं, एक्ट्रेस को इस वजह से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. कल्कि कहती हैं, 'देव डी के बाद मुझे अपने लुक के लिए इतनी आलोचना का सामना करना पड़ा कि मैं खुद को बदसूरत समझने लगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं आईने में देखती और मुझे पता चलता कि मैं बदसूरत नहीं थी. अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने पीक पर थी, मैं कितनी अच्छी दिखती थी. मुझे इसमें मज़ा क्यों नहीं आया? लेकिन कई बार ऐसा भी होता था जब मैं खुद को देखती और खुद को बहुत बदसूरत महसूस करती, सिर्फ़ इस बात से कि किसी ने, आप जानते हैं, मेरे दांतों के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी, या कुछ ऐसा कह दिया, 'तुम एक्टर कैसे हो सकती हो?' इस तरह की तमाम बातें लोग सोशल मीडिया पर यूं ही कह देते हैं."

देव डी की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कल्कि ने निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा उन्हें इस भूमिका में आने से पहले दी गई सलाह को याद किया. उन्होंबे कहा, 'जब मैंने देव डी की थी, मुझे याद है अनुराग की एक सलाह थी कि मैं देवदास की कोई भी पुरानी फ़िल्म न देखूं. उन्होंने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि तुम्हें इस किरदार के बारे में कोई हैंगओवर न हो. और मैंने वे फ़िल्में नहीं देखी थीं, इसलिए यह उनके लिए अच्छी बात थी. मैं उसी तरह रही और बिना कुछ देखे चंदा का किरदार निभाया. और मुझे लगता है, निश्चित रूप से मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया. अगर मैंने माधुरी या सुचित्रा को देखा होता, तो मैं सोचती, 'मैं क्या करूंगी? मैं कभी ऐसी नहीं बनूंगी. इसलिए मैं सचमुच खुश हूं, एक तरह से, कि मुझे वह मिला, और उन्होंने मुझे उस तरह की, शायद, विरासत, या जो भी हो, जिसके साथ आपको लगता है कि आपको मेल खाना है, से बचाया."

रशियन मॉडल से की गई तुलना

उन्होंने आगे कहा, "देव डी के बाद मुझे भी दो साल तक काम नहीं मिला. मैं अपना नाटक "द स्केलेटन वुमन" कर रही थी, जिसे मैंने अपने सह-कलाकार प्रशांत प्रकाश के साथ मिलकर लिखा था. हम एक नाटक लिख रहे थे, उसे मंच पर पेश कर रहे थे, देश भर में घूम रहे थे. मैंने अगले दो साल तक कोई फिल्म नहीं की. इसलिए मुझे इंडस्ट्री में आगे बढ़ने और मशहूर होने में काफी समय लगा. यह रातोंरात नहीं हुआ. लोग सोचते हैं कि, ओह, मुझे बस इतना ही मौका मिला, लेकिन असल में इसके लिए कुछ फिल्में करनी पड़ीं."

वहीं, कल्कि ने कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ अपने शुरुआती अनुभवों और उन टिप्पणियों का ज़िक्र किया जिन्होंने उन पर गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि किसी ने मुझसे कहा था कि मैं अपने बाल कटवाकर काले रंग में रंग लूं और एक आइटम नंबर करूं. मेरे दिखने के तरीके और मेरे दांतों को लेकर टिप्पणियां की गईं. थोड़ी देर बाद एक प्रोड्यूसर भी बोटॉक्स के बारे में बात कर रहा था. उन्होंने कहा, 'ओह, बस हंसी के लिए थोड़ा सा फिलर लगा लो.' और यह सब बहुत सहजता से कहा गया. जैसे, यह ऐसे नहीं कहा गया था कि, 'तुम्हें यह करना ही होगा वरना तुम्हें रोल नहीं मिलेगा.'  उन्होंने बताया कि देव-डी के रिलीज़ होने के बाद उन्हें 'रशियन प्रॉस्टेट्यूट' करके संबोधित किया गया. कल्कि ने कहा, 'मुझे याद है, मैं देव-डी के रिलीज के बाद एक आर्टिकल को पढ़कर काफी अपसेट हुई थी. देव-डी पहली फ़िल्म होने की वज़ह से उस वक्त मैं लगभग सारे आर्टिकल्स पढ़ रही थी. एक आर्टिकल में कुछ ऐसा लिखा गया था, 'उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिए सभी रशियन प्रॉस्टेट्यूट मिलती हैं.' इस पर मैंने कहा कि मैं रशियन नहीं हूं. कम से कम रिसर्च तो सही से कर लेते.'

अनुराग कश्यप संग तलाक पर क्या बोलीं कल्कि?

कल्कि ने ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, "जब मैं 13 साल की थी, तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया, और ये मेरे लिए बहुत बुरा एक्सपीरियंस था. वो एक-दूसरे के साथ बहुत बुरा बर्ताव करते थे. इसका असर मेरी लाइफ पर भी पड़ा और शायद इसलिए ही मेरा भी तलाक हुआ है."

किस फिल्म से शुरू हुआ कल्कि का एक्टिंग सफर?

बात करें कल्कि कोचलिन के करियर की तो एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप की ही फिल्म ‘देव डी’ से ही अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो साल 2019 में फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया. वो ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से छाई रहती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;