3 साल की कड़ी मेहनत और...; कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग कंप्लीट, ऋषभ शेट्टी ने दिखाई पर्दे के पीछे की मेहनत
Advertisement
trendingNow12849109

3 साल की कड़ी मेहनत और...; कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग कंप्लीट, ऋषभ शेट्टी ने दिखाई पर्दे के पीछे की मेहनत

चैप्टर 1’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक मेकिंग वीडियो जारी किया, जिसमें इस फिल्म को बनाने की मेहनत और जुनून की झलक दिखाई गई.

3 साल की कड़ी मेहनत और...; कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग कंप्लीट, ऋषभ शेट्टी ने दिखाई पर्दे के पीछे की मेहनत

मोस्टअवेटेड फिल्म ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक मेकिंग वीडियो जारी किया, जिसमें इस फिल्म को बनाने की मेहनत और जुनून की झलक दिखाई गई. बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्माण कर रहे प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' हैंडल पर मेकिंग वीडियो का लिंक साझा किया. उन्होंने लिखा, “शूटिंग पूरी... यात्रा शुरू! कांतारा की दुनिया की एक झलक. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ हमारी संस्कृति से जुड़ा एक सफर है, जिसे समर्पण, कड़ी मेहनत और शानदार टीमवर्क ने जीवंत किया है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में इस पौराणिक कहानी को देखने के लिए तैयार रहें.”

मेकर्स ने जारी किया मेकिंग वीडियो

मेकिंग वीडियो में फिल्म यूनिट और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की मेहनत को दिखाया गया है. ऋषभ ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग तीन साल तक चली और इसमें हजारों लोगों ने काम किया. उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि मैं अपनी जमीन, अपने गांव और अपनी संस्कृति की कहानी दुनिया को सुनाऊं. इस सपने को पूरा करने में हजारों लोग मेरे साथ खड़े रहे. 250 दिन की शूटिंग और तमाम चुनौतियों के बावजूद मेरा विश्वास डगमगाया नहीं. टीम और निर्माता मेरी ताकत थे. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक दैवीय शक्ति है.”

‘कांतारा’ साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल थी. फिल्म को समीक्षकों से भी खूब वाहवाही मिली थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी डबल रोल में थे. उनके साथ सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी अहम भूमिकाओं में थे.

कांतारा: चैप्टर 1 को दर्शकों ने किया था पसंद 

फिल्म की कहानी एक कंबाला चैंपियन और एक ईमानदार वन अधिकारी के टकराव पर आधारित है. दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी फिल्म को शानदार बताया था. सुपरस्टार रजनीकांत ने इसे ‘मास्टरपीस’ बताकर तारीफ की थी.

‘कांतारा: चैप्टर 1’ कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है. ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरगंदुर इसके निर्माता हैं. फिल्म में ऋषभ और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं. सूत्रों के अनुसार, ऋषभ इस बार एक नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे, जिसके पास अलौकिक शक्तियां होंगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और इसका फर्स्ट लुक और टीजर 27 नवंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;