'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या...', पैरेंट्स के 25 मिस्ड कॉल'; एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
Advertisement
trendingNow12849971

'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या...', पैरेंट्स के 25 मिस्ड कॉल'; एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

90s Actress Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर ने अपनी मौत की अफवाहों को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनके माता-पिता को झगझोर कर रख दिया था.

 

'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या...',  पैरेंट्स के 25 मिस्ड कॉल'; एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपनी मौत को लेकर उड़ी अफवाहों का किस्सा सुनाया है.  दरअसल, बात साल 1995 की है. जब जब शिल्पा फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग कर रहीं थीं. उस वक्त अचानक एक अफवाह फैली कि गोली लगने से एक्ट्रेस की मौत गई है. बता दें कि इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थे. साथ ही सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा भी फिल्म में थे. उस फिल्म की शूटिंग के दौरान अफवाह फैली कि शिल्पा शोरोड़कर की गोली लगने की वजह से मौत हो गई है. इस अफवाह के बाद एक्ट्रेस के फैंस के साथ-साथ उनके घर पर मातम पसर गया. हालांकि, बाद में निर्माताओं ने उन्हें बताया कि यह फिल्म के लिए प्रचार का एक तरीका था. 

शिल्पा शिरोडकर ने सुनाया किस्सा

शिल्पा कहती हैं कि इस खबर के बाद उनके परिवार में अफरा-तफरी मच गई. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने उस घटना को याद करते हुए कहा, 'मैं मनाली में थी और मेरे पापा होटल में लगातार फोन कर रहे थे क्योंकि तब मोबाइल नहीं हुआ करते थे. मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी. वहां शूटिंग देखने आए लोग भी असमंजस में थे कि ये शिल्पा हैं या नहीं, क्योंकि सभी ने उनकी मौत की खबर सुन रखी थी. जब मैं कमरे में वापस आई तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे. मेरे माता-पिता चिंतित थे, अखबार में सुर्खियां थीं कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.' 

हालांकि, बाद में शिल्पा को पता चला कि फिल्म के प्रचार के लिए अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी. शिल्पा कहती हैं, 'निर्माताओं ने बाद में बताया कि यह एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी. मैं थोड़ा शॉक थी और सोची कि ये थोड़ा ज्यादा हो गया है. उस समय पीआर या प्रमोशन का कोई प्रोफेशनल तरीका नहीं होता था. मुझे भी आखिरी में पता चला. उस दौरान लोग परमिशन नहीं लेते थे. फिल्म हिट हो गई तो मैंने ज्यादा गुस्सा नहीं किया.' 

सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं शिल्पा शिरोडकर

मालूम हो कि शिल्पा इतने सालों बाद एक बार फिल्म जटाधारा के साथ फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं . इस फिल्म में सुधीर बाबू मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा इस प्रोजेक्ट से तेलुगु-हिंदी द्विभाषी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं और पहली बार शिल्पा शिरोडकर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी. 'जटाधारा' शिल्पा के लिए भी खास है, क्योंकि यह उनकी 'बिग बॉस 18' के बाद फिल्मों में वापसी का प्रतीक है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;