हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में वापसी को लेकर बात की है. 25 साल पहले इस सीरियल में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर वह घर-घर एक जाना-पहचाना नाम बनी थीं.
Trending Photos
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है. स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का अब दूसरा सीजन आने वाला है. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि आखिर उनके फिर से एक्टिंग की दुनिया में आने की वजह क्या है.
मालूम हो कि स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने से पहले एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है. टीवी के पॉपुलर शो सास भी कभी बहू थी के जरिए तो उन्होंने घर घर अपनी पहचान मिली थी. अब इतने सालों बाद शो का दूसरा सीजन आ रहा है. हाल ही में उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक्टिंग में लौटने का फैसले और बदलती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर खुलकर बात की है.
इलसिए एक्टिंग में वापसी कर रही हैं स्मृति ईरानी
इस दौरान जब स्मृति ईरानी से जब पूछा गया कि आखिर क्यों वह एक्टिंग में वापसी और इस शो से जुड़ रही हैं. इसपर उन्होंने कहा कि ये एक लिमिटेड सीरीज है. मैं उदय शंकर (जियोहॉटस्टार के वाइस चेयरमैन) और एकता कपूर की टीम के साथ काम करना चाहती थी. एकता की क्रिएटिव जर्नी काफी लंबी और शानदार रही है. मैं देखना चाहती थी कि आज के मुद्दों को वो कैसे दिखाती हैं. मैंने आज तक ओटीटी पर काम नहीं किया. अभी मैं बस चीजों को देख-समझ रही हूं, साथ ही एक्टिंग का भी मौका है तो इसलिए भी करने का मन बनाया.'
स्मृति ईरानी से जब पूछा गया कि आखिर क्यों वह एक्टिंग में वापसी और इस शो से जुड़ रही हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये एक लिमिटेड सीरीज है. मैं उदय शंकर (जियोहॉटस्टार के वाइस चेयरमैन) और एकता कपूर की टीम के साथ काम करना चाहती थी. एकता की क्रिएटिव जर्नी काफी लंबी और शानदार रही है. मैं देखना चाहती थी कि आज के मुद्दों को वो कैसे दिखाती हैं. मैंने आज तक ओटीटी पर काम नहीं किया. अभी मैं बस चीजों को देख-समझ रही हूं, साथ ही एक्टिंग का भी मौका है तो इसलिए भी करने का मन बनाया.
2000 में शुरू हुआ था पहला शो
सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सफल धारावाहिकों में से एक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का प्रसारण साल 2000 में शुरू हुआ था और 2008 में समाप्त हुआ. यह शो तुलसी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक आदर्श बहू, एक पंडित की बेटी होती है, जिसकी शादी बिजनेस टाइकून गोवर्धन विरानी के पोते मिहिर से होती है. इस सीरियल ने निर्माता एकता कपूर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ दिया, जिसके बाद सीरियल 'कहानी घर-घर की' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे प्रतिष्ठित धारावाहिक बने. अभिनेत्री-राजनेता स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी की भूमिका निभाती नजर आएंगी और अमर उपाध्याय फिर से मिहिर विरानी के किरदार में नजर आएंगे. शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचांति, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनिष मेहता जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे.