Son of Sardaar 2 New Trailer: कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर है 'सन ऑफ सरदार 2', अजय देवगन की फिल्म का दूसरा ट्रेलर देख लोट पोट हुए फैंस
Advertisement
trendingNow12850617

Son of Sardaar 2 New Trailer: कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर है 'सन ऑफ सरदार 2', अजय देवगन की फिल्म का दूसरा ट्रेलर देख लोट पोट हुए फैंस

Son of Sardaar 2 Trailer Out: अजय देवगन एक बार फिर अपने हिट सरदार 'जस्सी' के किरदार में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 1 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में आएगी. इसी बीच फिल्म का दूसरा ट्रेलर अब आउट हो चुका है.  

Son of Sardaar 2 New Trailer: कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर है 'सन ऑफ सरदार 2', अजय देवगन की फिल्म का दूसरा ट्रेलर देख लोट पोट हुए फैंस

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और एक्शन का तगड़ा डोज भी देता है.

ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार 'जस्सी रंधावा' से होती है, जो ट्रैक्टर चलाता हुआ नजर आता है. इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है- 'ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना ही लिखा होता है. पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच में फंस गया, तीसरा माफिया फैमिली के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया.''

कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त डोज

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन का किरदार शादी करके काफी खुश है. हालांकि शादी के चंद दिनों बाद ही पत्नी (नीरू बाजवा) उनसे तलाक मांगने लगती हैं. यहीं से शुरू होती है जस्सी की जिंदगी की असल कहानी, जिसमें एक के बाद एक कई परेशानियां उसके सामने आती हैं. ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी ट्रेलर को और शानदार बनाती है.

ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया जाता है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है.फैंस ट्रेलर को देखने के बाद खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए लिखा, "यह फिल्म पिछली से भी ज्यादा धमाकेदार लगेगी." दूसरे फैन ने लिखा, ''अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, आप दिल पर छा गए.'' वहीं कुछ फैंस ने इस फिल्म को 'फैमिली एंटरटेनर' बताया और फिल्म को देखने की बेसब्री जाहिर की.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय के साथ मृणाल ठाकुर का जलवा

'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी पहली बार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ दिखाई देगी. वहीं फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, और चंकी पांडे जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था. यह फिल्म पहले 25 जुलाई को आने वाली थी, लेकिन अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' से होगी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;