जब पंकज त्रिपाठी ने सरेआम किया बिहार का लौंडा नाच, VIDEO खूब हो रहा है वायरल
Advertisement
trendingNow12854610

जब पंकज त्रिपाठी ने सरेआम किया बिहार का लौंडा नाच, VIDEO खूब हो रहा है वायरल

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की, तो वह हाल ही में फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था और इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख , नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल थे.

जब पंकज त्रिपाठी ने सरेआम किया बिहार का लौंडा नाच, VIDEO खूब हो रहा है वायरल

एक्टर पंकज त्रिपाठी की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में होती है. हाल ही में आई अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ में एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है. बिहार के गोपालगंज जिले से संबंध रखने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. उन्होंने कई सालों तक थियेटर किया था जहां वो बिहार का प्रसिद्ध लौंडा नाच भी करते थे. इसी बीच पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो कपिल शर्मा शो पर का है. यहां वह अपनी फिल्म 'बरेली की बर्फी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे तब कपिल शर्मा के अनुरोध पर उन्होंने लौंडा नाच किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुराना वीडियो 

यहां बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने पंकज त्रिपाठी से कहा था, 'इन्होंने थियेटर बहुत किया है. एक पार्टिकुलर डांस होता है जो मैंने पांच-छह साल पहले इन्हें करते देखा था.' इस पर पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'मैं जिस इलाके से आता हूं, पूर्वांचल, वहां लड़के लड़की बनकर नाचते हैं. वहीं मैंने भी सिख लिया.' उनकी बात पर कपिल हंसते हुए बोले, 'मतलब हम भी पूर्वांचल में आते हैं.'

इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने कोट के ऊपर से दुपट्टा लपेटा और बोले, ‘जगजीत सिंह की गजल है, बहुत सालों पहले मैंने किया था थियेटर में, सम्मान के साथ करना चाहूंगा.' पंकज त्रिपाठी ने जगजीत सिंह के मशहूर गजल ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’ पर जो लौंडा नाच किया, उसने सभी लोगों का दिल जीत लिया.

बता दें कि पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं. एक्टर इंडस्ट्री में आने से पहले किसानी भी करते थे. आज भले ही पंकज त्रिपाठी लाखों में कमाई करते हैं. लेकिन इतने बड़े स्टार बनने के बाद आज भी पंकज त्रिपाठी अपनी मिट्टी से जुड़े हैं. एक्टर ने एक बार बताया था कि एक वक्त था जब 600 रुपए के चक्कर में वह सारी सारी रात खेतों में ही काटते थे. 600 रुपए किसान के लिए बहुत ज्यादा होता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sandip verma (@sandipshri)

कज त्रिपाठी वर्कफ्रंट

अगर अब बात करें, पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की, तो वह हाल ही में फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था और इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख , नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल थे.

अब वही वह अगली फिल्म पारिवारिक मनोरंजन में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन वरुण वी.शर्मा कर रहे हैं. यह फिल्म विनोद भानुशाली और हिमांशु मेहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें अदिती राव हैदरी भी लीड रोल में हैं. हालांकि अब तक इस फिल्म के रिलीज डेट की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;