इस वजह से टूटी थी करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई, फिर जल्दबाजी में एक्ट्रेस ने की संजय कपूर से शादी
Advertisement
trendingNow12854226

इस वजह से टूटी थी करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई, फिर जल्दबाजी में एक्ट्रेस ने की संजय कपूर से शादी

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement: करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने और इसके बाद करिश्मा की संजय कपूर से शादी की कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है. अब हाल ही में फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने इस बारे में बात की है. 

 

इस वजह से टूटी थी करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई, फिर जल्दबाजी में एक्ट्रेस ने की संजय कपूर से शादी

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement Broke: फिल्म निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन ने हाल ही में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के टूटे रिश्ते पर बात की है. मालूम हो कि उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया' में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन दोनों के साथ काम किया है. ऐसे में उन्होंने इस हाई-प्रोफाइल सगाई और अचानक ब्रेकअप पर अपनी राय रखते हुए करिश्मा के जीवन को अशांत बताया. साथ ही उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल चैलेंज का सामना करने के लिए कपूर सिस्टर्स और उनकी मां बबीता की हिम्मत की भी तारीफ की. 

क्यों टूटी थी करिश्मा और अभिषेक की सगाई?

हाल ही में सुनील दर्शन ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत में करिश्मा कपूर के सफर को इमोशनली बेहद गहरा बताया. उन्होंने कहा, 'कपूर बहनों के जीवन में नियति ने काफी उथल-पुथल मचाई है. वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मां मिली जिसने हमेशा उनकी रक्षा करने की कोशिश की, भले ही इस प्रक्रिया में उनसे गलतियां ही क्यों न हुई हों. बबीता जी भगवान नहीं हैं. वह एक इंसान हैं और गलतियां कर सकती हैं.'

साथ ही करिश्मा और अभिषेक बीच के ब्रेअकप को लेकर सुनील ने बताया कि दोनों के बीच केमिस्ट्री थी, इसके लिए 'हां मैंने भी प्यार किया' देखनी होगी. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल जिंदगी के रिश्ते को दिखाती है.
उन्होंने कहा कि ब्रेकअप आपसी जुड़ाव की कमी की वजह से नहीं, बल्कि बाहरी दबावों की वजह से हुआ था. उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी उनके अंदरूनी हिस्से से बाहर की बातें समस्याएं पैदा करती हैं और पूरी चीज को बिगाड़ देती हैं. मुझे लगा कि उस समय तक सब कुछ ठीक था. मुझे अब भी लगता है कि करिश्मा और करीना, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा.'

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी क्यों की?

दर्शन ने आगे कहा, 'करिश्मा के अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप और संजय कपूर से उनकी शादी का फैसला अचानक से लिया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि यह एक अचानक लिया गया फैसला था... कुछ तो सितारों से जुड़ा था - फिल्मी स्टार्स से नहीं - सितारों से.' उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह शादी उनकी टूटी हुई सगाई के परिणाम के बाद हुई हो. उन्होंने कहा, 'पता ही नहीं था कि यह क्या था... उन्हें पहले कभी संजय के साथ एक कपल के रूप में नहीं देखा गया था. कुछ चीजें तो किस्मत में होती हैं.

विन, जब इस दौरन दर्शन से करिश्मा कपूर और संजय के रिश्ते को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि यहीं से समस्या शुरू हुई. मैंने यही सुना है. उसे एक ऐसी दुनिया में डाल दिया गया था जो उसकी अपनी नहीं थी. दिल्ली का अपना कल्चर है और वह उसमें ढल नहीं पा रही थी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;