Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जोकि अब खत्म हो चुका है. आज हम आपको बताएंगे अमिताभ बच्चन का ये शो अब कब और कहां ऑनएयर होगा.
Trending Photos
Kaun Banega Crorepati 17: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही ऑनएयर होने को तैयार है. फैंस भी बेसब्री से इस टीवी शो का इंतजार कर रहे हैं. बिग बी के कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को लेकर रजिस्ट्रेशन तो 3 महीने पहले ही शुरू हो गए थे. रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही दर्शकों को मौका मिला था कि वह घर बैठे पूछे गए सवाल का सही जवाब दे. साथ ही बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठ सके. अब सोनी टीवी के मेकर्स ने फैंस को एक और सरप्राइज दिया है और इस शो की ऑनएयर डेट पर से पर्दा उठा दिया है.
कब से ऑनएयर होगा कौन बनेगा करोड़पति 17?
सोनी टीवी अब तक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति के कई प्रोमोज शेयर कर चुका है. इस बार अमिताभ बच्चन के क्विज शो की थीम 'जहां अकल वहां अकड़ है'. इस थीम से ये साफ जाहिर है कि इस बार बिग बी के शो में अकड़ उसकी चलेगी, जिसकी अकल दौड़ेगी. ये शो इसी महीने यानी कि 11 अगस्त से रात को 9 बजे ऑनएयर होगा. आपको बता दें कि ये ऐसा अकेला आइकॉनिक क्विज शो है, जिसने इतने सालों तक टीवी पर राज किया है. इस शो के अब तक टोटल 16 सीजन में 1368 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं. इस शो में अभी तक टोटल 2143 कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: '40 सालों से कर रहे मेहनत...; शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिलने पर उठे सवाल पर भड़के मुकेश खन्ना
KBC 16 की डेट सामने आते ही दर्शकों में दिखा उत्साह
कौन बनेगा करोड़पति की ऑनएयर डेट सामने आते ही दर्शकों में सोशल मीडिया पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, "केबीसी दुनिया में सबसे बेहतरीन क्विज शो में से एक है. केबीसी सिर्फ एक गेम शो ही नहीं है, बल्कि एक आम इंसान के लिए हॉटसीट पर बैठने का एक सुनहरा अवसर है, जो लोगों की जिंदगी बदल देता है. हम केबीसी की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हैं".