Dipika Kakar on Pahalgam Attack: टीवी शो 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी बात सामने रख दी है. नए वीडियो में दीपिका ने बताया है कि इस्लाम में उन्हें क्या-क्या बताया गया है?
Trending Photos
Dipika Kakar On Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लोगों ने जमकर ट्रोल किया है. दरअसल एक्ट्रेस हाल फिलहाल में ही अपने परिवार के साथ कश्मीर पहुंची हुई थीं. इस दौरान के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम को लोगों ने आड़े हाथों लिया. अब 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने नए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने खुलकर इस्लाम धर्म का जिक्र किया है.
इस्लाम पर क्या बोलीं दीपिका कक्कड़?
अपने नए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने कहा है, 'जितना मैं इस्लाम को समझी हूं. मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगी कि ये कोई ईमान वाला इंसान कर ही नहीं सकता, वो लोग किसी को धर्म के नाम पर नहीं मार सकते हैं. चाहे वो इस्लाम हो या फिर कोई दूसरा धर्म, कोई भी धर्म हमें ये नहीं सिखाता है कि दूसरे धर्म के लोगों को मौत के घाट उतार दो. हमें तो यही सिखाया गया है कि मिल-जुलकर साथ रहें और एक-दूसरे का सम्मान करें. जो लोग ऐसे घिनौने काम कर रहे हैं वो किसी भी धर्म को नहीं मान सकते हैं वो सिर्फ और सिर्फ आतंकवादी ही है.
दीपिका कक्कड़ ने जताया अफसोस
एक्ट्रेस ने व्लॉग में आगे कहा, 'जब हम दिल्ली पहुंचे तभी हमें पहलगाम में हुए हमले का पचा चला...भयानक कहूं या दर्दनाक...पूरी तरह से हिला के रख दिया है.' हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. इन पर भी दीपिका कक्कड़ ने बात की. एक्ट्रेस ने कहा, 'औरतों और बच्चों के जो वीडियो सामने आए हैं...देखकर बुरा लगा है. जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनका दर्द हम समझ भी नहीं सकते हैं. हम सिर्फ अफसोस और गुस्सा जता सकते हैं.' बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी. शोएब संग शादी करने से पहले दीपिका कक्कड़ ने इस्लाम धर्म को कबूल करके अपना नाम फायजा रखवाया था. शोएब से शादी के बाद से लोग हमेशा दीपिका को निशाना बनाते रहते हैं.