एक्टिंग क्यों छोड़ना चाहते थे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा, महीनों तक रहे थे बेरोजगार, करना चाहते थे 9-5 की जॉब, बोले- 'नशे में भी...'
Advertisement
trendingNow12870128

एक्टिंग क्यों छोड़ना चाहते थे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा, महीनों तक रहे थे बेरोजगार, करना चाहते थे 9-5 की जॉब, बोले- 'नशे में भी...'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को आपने कभी न कभी तो देखा ही होगा. ये सीरियल काफी लंबे समय से लोगों के दिलों में राज कर रहा है. इस शो में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री का फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है जो काफी लंबे समय से टीवी पर राज कर रहा है. इस शो के हर एक किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. 'तारक मेहता' एक कॉमेडी शो है और अब तक इस शो के कई एपिसोड आ चुके हैं. इस शो के फेमस किरदार बाघा को भी आप जानते ही होंगे. फेमस बाघा के किरदार को तन्मय वेकारिया निभाते है. तनमय वेकारिया 15 सालों से इस सिटकॉम शो में बने हुए हैं. उनके किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं.  

इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे बाघा?
तनमय वेकारिया यानी सबके चहेते बाघा ने पहले इस शो में कैमियो रोल किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें शो में बाघा का रोल दे दिया. उनके किरदार की मासूमियत पर फैंस आज तक फिदा है. वहीं बीते दिनों कई अटकलें उड़ी थी कि तन्मय वेकारिया शो छोड़ना चाहते हैं. तन्मय वेकारिया ने फिल्मी ज्ञान से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि कभी वो ऐसा करना चाहते थे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'सपने में भी नहीं सोच...'
दरअसल, फिल्मी ज्ञान से बातचीत के दौरान तन्मय वेकारिया ने कहा कि 'ऐसा तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं, लेकिन बीच में तारक मेहता शो मिलने से पहले ऐसा समय आया था, जब मेरा शो एक चैनल ने बंद कर दिया था. मेरे पास उस समय कोई काम नहीं था. उस दौरान मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान बनाया था और 9-5 की नौकरी करने का प्लान किया था. मैं दूसरा काम करना चाहता था.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था'
उन्होंने आगे बताया कि 'मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन तारक मेहता के साथ मुझे कभी बुरा एक्सपीरियंस नहीं मिला और मैं शो छोड़ने का भी कभी नहीं सोच सकता. मैं नशे में भी तारक मेहता शो छोड़ने का नहीं सोचूंगा. हम सेट पर खूब मस्ती करते हैं. जब मस्ती से समय मिलता है तो शूटिंग करते हैं. इस शो के साथ मेरी काफी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

क्यों 17 सालों से राज कर रहा शो?
वहीं तनमय वेकारिया ने आगे बताया कि तारक मेहता शो 17 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इसके पीछे भी खास वजह है. उन्होंने बताया कि इस शो में अभी तक कोई वल्गैरिटी नहीं दिखाई है. तारक मेहता एक फैमिली शो है. इसलिए दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;