Delhi News: दिल्ली के कालका जी मंदिर में देर रात एक हादसा हो गया. बीती रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. यहां सिंगर B Praak शो के लिए पहुंचे थे. तभी रात 12:30 बजे के लगभग का हादसा हो गया. दरअसल जागरण में भीड़ बहुत ज्यादा थी, जो मंच तक पहुंचना चाह रही थी. प्रशासन द्वारा मना करने के बावजूद लोग नहीं मानें और वो मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच टूट कर गिर गया और करीब 15 लोग घायल हो गय. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.