Panchkula News: मोरनी हिल्स इलाके में एक तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. तेंदुआ टिक्कर झील के पास देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. यह इलाका पहले भी तेंदुओं की गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और अकेले जंगल में न जाने की अपील की है.