Haryana Crime Video: हरियाणा के हांसी निवासी एक युवक को पानीपत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिए थे. डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स के अनुसार, आरोपी ने एक लड़के से सोशल मीडिया पर हुई रंजिश का बदला लेने के लिए यह घिनौना कृत्य किया आरोपी ने तीनों युवतियों के असली वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाया और जून महीने में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने ब्लैकमेलिंग भी की थी. उसने हिसार की एक लड़की को धमकी दी कि अगर उसने अपनी पोस्ट डिलीट नहीं की, तो वह और वीडियो बनाएगा डर के मारे लड़की ने करीब 20 पोस्ट डिलीट कर दीं. पानीपत की दो अन्य लड़कियों ने भी आरोपी की धमकियों के बाद साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई.