Ghaziabad Accident News: सेवियर ग्रीनआइल सोसाइटी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब बेसमेंट का एक हिस्सा अचानक धंस गया. राहत की बात यह है कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी तरह का जनहानि टल गई. सूत्रों के अनुसार,बीते 15 दिनों से सीवर लाइन में लीकेज की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया शनिवार सुबह सीवर लाइन फटने से बेसमेंट में पानी भर गया और जमीन धंस गई. जानकारी के अनुसार, सोसायटी को अभी तक कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है और सीवर लाइन एसटीपी से जुड़ी भी नहीं है. वर्तमान में सीवेज को एक निजी कंपनी सीआईपीएल के माध्यम से बाहर निकाला जाता है, जो अक्सर बंद रहती है.