Delhi News: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. वीरवार सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 204.79 मीटर मापा गया। वहीं, हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार 36,000 से 41,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे यमुना और अधिक उफान पर है. उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश और बादल फटने से मैदानी इलाकों पर भी असर पड़ा है. यमुना खादर के इलाकों बुराड़ी, जगतपुर, वज़ीराबाद, सोनिया विहार और उस्मानपुर में रहने वाले किसान और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में खेती करने वाले किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर हैं, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि 2023 जैसी स्थिति से बचा जा सके.