Haryana Crime News: गुरुग्राम में एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती एनएच-48 हाईवे पर चलती थार की छत पर बैठकर स्टंट करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली से गुरुग्राम आते वक्त बनाया गया, जिसमें युवती कार की छत पर बैठकर रील बना रही है. पीछे से आ रही एक अन्य कार में बैठे व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस लापरवाह हरकत से हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई. पुलिस ने वीडियो के संज्ञान में आते ही मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित युवती और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.