Ghaziabad News: मोदीनगर के सुदामा पुरी इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में पड़ गई. ट्रांसफार्मर से जुड़ी 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर जमीन पर गिर गई.जिससे चिंगारियां इतनी तेज से निकल रही थीं मानो किसी ने दिवाली के पटाखों की लड़ी जलाकर सड़क पर फैला दी हो. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई, मगर ना सप्लाई बंद की गई, ना ही कोई मरम्मत दल मौके पर पहुंचा. उल्टा, करंट के प्रवाह के कारण लाइन में और तेज धमाके होने लगे. लोगों में डर का माहौल है कि एक छोटी सी चूक किसी बड़े जानलेवा हादसे का कारण बन सकती थी. लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया गया.