Panchkula News: पंचकूला के मोरनी हिल्स स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टिक्कर झील के जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण झील का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण बोटिंग समेत सभी साहसिक गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. झील के तेज बहाव के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, घग्गर नदी भी उफान पर है, हालात को देखते हुए पंचकूला की डिप्टी कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सख्त हिदायत दी है. हालांकि, चेतावनी के बावजूद कई बच्चे नदी में नहाते और कुछ लोग पूजा करते देखे गए.