Haryana News: हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज पर बड़ा असर पड़ा है. राज्य के 600 से अधिक निजी अस्पतालों और रोहतक के करीब 25 अस्पतालों ने इस योजना के तहत इलाज बंद करने का फैसला किया है. हरियाणा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने यह कदम सरकार पर 500 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर उठाया है. आईएमए का कहना है कि सरकार से कई बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन भुगतान नहीं किया गया. जब तक सरकार भुगतान नहीं करती, तब तक आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त या रियायती इलाज नहीं मिलेगा. इस संबंध में आईएमए ने सभी लिस्टेड निजी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. सरकार को 14 अगस्त तक का समय दिया गया है. यदि तब तक बकाया नहीं मिला, तो इलाज बंद ही रहेगा.