Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दनकौर पुलिस की कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया. दरअसल, दनकौर थाना पुलिस बीआईसी गेट से पहले बने अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी. उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार नहीं रुके और कार लेकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस को जब शक हुआ और उन्होंने कार का पीछा करना शुरू किया तो कार में सवार लोग अपने आप को घिरा हुआ देखकर कार से उतर गए और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. बदमाश दिल्ली-एनसीआर में जेबकतरी और लूटपाट करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है.