Greater Noida News: शहर का पहला कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट प्राधिकरण द्वारा संचालित जलपुरा स्थित गौशाला में बनाया जाएगा. इस प्लांट का शिलान्यास दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने किया. 50 टन प्रतिदिन गोबर प्रोसेसिंग क्षमता वाले इस प्लांट का निर्माण एस3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ रुपये है. यह प्लांट एक वर्ष में बनकर तैयार होगा और पूरा खर्च निर्माणकर्ता एजेंसी वहन करेगी. विधायक नागर ने इसे गोमाता की सेवा और गोशाला की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया. एसीईओ श्रीलक्ष्मी ने कहा कि इससे न केवल स्वच्छता बढ़ेगी, बल्कि ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया मुहिम को भी बल मिलेगा. एजेंसी के को-फाउंडर विरल शाह ने बताया कि प्लांट से प्राप्त गैस खाना बनाने और वाहनों के ईंधन के रूप में उपयोग होगी.