Hisar News: आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की गिनती राज्य के प्रमुख राजनीतिक गढ़ों में होती है, लेकिन पिछले 4-5 सालों में यहां की सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि इस राजनीतिक गढ़ की रौनक ही खत्म हो गई है, सड़कें लापतागंज जैसी हो गई हैं. विकास के नाम पर स्थिति यह है कि आदमपुर के अंदरूनी हिस्से की मुख्य सड़क ही गायब है. इस सड़क के एक ओर मार्केट कमेटी का कार्यालय है, तो दूसरी ओर सिविल अस्पताल स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से पाइपलाइन डालने के नाम पर इस सड़क को खुदा छोड़ दिया गया है, जिससे अब यह किसी दलदली जंगल जैसी दिखती है.