Delhi Bulldozer Action : गांधीनगर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गांधीनगर वार्ड की पार्षद प्रिया कंबोज और कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद संदीप कपूर ने उनसे मुलाकात कर सड़क पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण आम लोगों को रोजाना भारी परेशानी होती थी और एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिल पाता था. इसके बाद आज एमसीडी ने इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और अवैध कब्जों को हटा दिया गया. वही डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें, क्योंकि अब इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे.