Panchkula News: कालका में हाउसिंग बोर्ड बस स्टैंड के सामने स्थित एक फास्ट फूड शॉप में अचानक धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि 200 मीटर दूर शटर जा कर गिरा है. फिलहाल घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेर लिया गया. धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन दुकान को नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या गैस लीक की आशंका जताई जा रही है, जांच जारी है.