Delhi News: पश्चिमी जिले के जनकपुरी इलाके, विशेष रूप से पंखा रोड पर, सड़कों पर कूड़े के ढेर लगने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. कूड़े के ढेर में सीवर का गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे क्षेत्र में तेज बदबू फैल रही है. महिलाएं नाक पर रुमाल रखकर निकलने को मजबूर हैं. सड़क पर घूमती गायों के कारण दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है. क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद कई बार अधिकारियों के साथ मौके का दौरा कर चुके हैं और सफाई के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कूड़े की सफाई न होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.