Delhi News: दिल्ली के भलस्वा गांव से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. यहां भलस्वा डेयरी की ओर जाने वाले पुल से असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में लोहे की ग्रिलें चुरा ली हैं. अब यह पुल बेहद खतरनाक स्थिति में है क्योंकि पुल के किनारे पूरी तरह से खुले हुए हैं. तेज रफ्तार वाहनों और राहगीरों के लिए यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, पुल से कई बार सामान चोरी हो चुका है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों में डर और नाराजगी है. सवाल उठता है कि क्या संबंधित विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? प्रशासन की यह लापरवाही चोरों के हौसले बढ़ा रही है. उम्मीद है कि अब प्रशासन जागेगा और जल्द इस पुल की मरम्मत कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.