Delhi News: हस्तसाल गांव को जोड़ने वाली सड़कें की हालत खराब हैं, गड्ढों से भरी इन सड़कों पर जलभराव आम बात है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के हस्तसाल, विकास नगर, रनहौला, नागलोई, नजफगढ़, मोहन गार्डन और द्वारका जैसे इलाकों को जोड़ने वाली ये सड़कें वर्षों से खराब हालत में हैं. स्थानीय लोग सड़क की हालत से परेशान हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं.लोगों का कहना है कि नई सरकार बनने के बाद भी हालात नहीं बदले. भाजपा विधायक और से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला दुकानदार और आम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि दिल्ली की ये सड़कें गांवों से भी बुरी हालत में हैं. अब देखना होगा कि कब तक नेता और अधिकारी नींद से जागते हैं और इन सड़कों की सुध लेते हैं.