Strong Winds in Delhi-NCR: शुक्रवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक रौद्र रूप ले लिया. तेज आंधी और तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि जनजीवन थम सा गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं गुरुग्राम समेत कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे जड़ से उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. तेज हवाओं के साथ अचानक आई धूलभरी आंधी ने सड़कों पर दृश्यता शून्य कर दी. कई जगहों पर वाहन रुक गए और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में भागने लगे. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3, सेक्टर 56, और गोल्फ कोर्स रोड जैसे पॉश इलाकों में भी तूफान की तबाही देखी गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग तेज हवा में झूलते पेड़ों और गिरती टहनियों से बचते नजर आए. बिजली विभाग की मानें तो कई इलाकों में खंभे गिरने के कारण तार टूट गए हैं. आपातकालीन टीमें हालात सामान्य करने में जुटी हैं, लेकिन तेज हवाओं और सड़कों पर गिरे पेड़ों के कारण काम में बाधा आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में इस तूफान ने न सिर्फ आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया.