Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिस्तौल के दम पर बीच सड़क एरत युवक धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक पिस्तौल की बट से दूसरे को पीठ पर मारता हुआ भी दिखाई पड़ रहा है. गाड़ियों में टक्कर होने के बाद युवक ने पिस्तौल तानी थी. पुलिस के मुताबिक काफी दिन पुराना वीडियो है और इसमें आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है.