Gujarat News: गुजरात के गांधीनगर में एक नशे में धुत BMW ड्राइवर ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से युवक की जान चली गई. हादसे का खतरनाक वीडियो भी सामने आया है.
Trending Photos
Gujarat Accident: अक्सर देखा जाता है कि लोग नशे में बाइक और कार चलाते हैं. नशे में रहने के बाद लोग कंट्रोल नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से हादसे हो जाते हैं. गुजरात के गांधीनगर में भी नशे की हालत में BMW ड्राइवर ने एक स्कूटर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से व्यक्ति कार की बोनट पर आ गिरा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. इस खतरनाक टक्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
यह खतरनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वीडियो में दिख रहा है कि चौराहे के बाद सामने से एक स्कूटर सवार व्यक्ति आ रहा है और उसे मुड़ते समय काली BMW कार ने टक्कर मार दिया. सीसीटीवी वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा हआ भी नजर आ रहा है जैसे ही ये हादसा हुआ वह स्कूटर सवार को बचाने के लिए दौड़ा लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था.
स्थानीय निवासियों की मानें तो जब यह हादसा हुआ तो BMW ड्राइवर नशे में धुत था. हादसे में उसे भी गंभीर चोटें आई है. उसे इलाज के लिए गांधीनगर सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं पुलिस ने भी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस उस पर एक्शन कसने की तैयारी में है.
— Sanj Samachar (@Sanj_news) July 17, 2025
अन्य मामला
इससे पहले गुजरात के बड़ोदरा में एक लड़के ने कानून की धज्जियां उड़ाई थी. नशे की हालत में लड़के ने एक साथ कई लोगों को कार से टक्कर मार दी थी. ये टक्कर इतनी ज्यदा तेज थी कि इसमें 1 महिला ने दम तोड़ दिया था जबकि 4 अन्य लोग हादसे का शिकार हो गए थे. लड़का यही नहीं रूका, टक्कर मारने के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों से उसने बहस भी की. इस हादसे का खौफनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.