Sonam raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने क्यों किया सरेंडर, सीसीटीवी फुटेज में पीछे देखने से मिला सुराग, मेघालय पुलिस ने बताई एक-एक सच्चाई
Advertisement
trendingNow12793324

Sonam raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने क्यों किया सरेंडर, सीसीटीवी फुटेज में पीछे देखने से मिला सुराग, मेघालय पुलिस ने बताई एक-एक सच्चाई

Sonam Raghuvanshi Killed Husband Raja Raghuvanshi: मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़े मामले में हुए सनसनीखेज खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जानें सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण क्यों किया. सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य सुरागों ने इस रहस्यमयी हत्याकांड की सच्चाई सामने ला दी है. जानें पूरी खबर.

Sonam raghuvanshi: सोनम रघुवंशी ने क्यों किया सरेंडर, सीसीटीवी फुटेज में पीछे देखने से मिला सुराग, मेघालय पुलिस ने बताई एक-एक सच्चाई

Sonam Raghuvanshi: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा की रहस्यमयी मौत के मामले में सोमवार को एक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब पुलिस ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों द्वारा राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया. मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा गया. उसने बढ़ते दबाव के चलते रविवार देर रात नंदगंज पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

सोनम ने क्यों किया सरेंडर?
वहीं, मेघालय के पुलिस महानिरीक्षक डाल्टन पी. मारक ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया "सोनम ने कल रात दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या चार हो गई. एक आरोपी अभी भी फरार है. सोनम को अदालती कार्यवाही के लिए मेघालय वापस लाया जाएगा."

7 दिनों के अंदर तक पुलिस को बड़ी सफलता
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा कि जांच जारी है और आगे की जानकारी के लिए गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने भी मामले में सफलता की बात स्वीकार की. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, "राजा हत्या मामले में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है."

23 मई को लापता हुए सोनम और राजा
राजा और सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय आए थे. यहां दोनों ने कई स्थानों पर कीमती समय बिताए. लेकिन, 23 मई को वे लापता हो गए. दस दिन बाद राजा का शव रियात अर्लियांग के वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया. पास में ही एक चाकू भी मिला, जिसे मर्डर वेपन माना गया. उस समय सोनम भी लापता हो गई थी, जिसके बाद कई राज्यों में उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी. जैसे-जैसे मामला सामने आया, राजा और सोनम के परिवारों ने जांच को लेकर गंभीर चिंताएं जताईं. उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी के जीपीएस डेटा की ओर इशारा किया, जिससे पता चलता है कि राजा-सोनम के साथ तीन से चार व्यक्ति मौजूद थे, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

मेघायल डीजीपी ने क्या बताया
मेघालय डीजीपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार कहा गया है कि मेघालय पुलिस को हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने आए एक जोड़े के लापता होने के मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है जो मई 2025 में पूर्वी खासी हिल्स जिले में लापता हो गए थे. इस मामले के संबंध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दो इंदौर (मध्य प्रदेश) से और एक ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से. ये गिरफ्तारियां राजा रघुवंशी की दुखद मृत्यु और उसके बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने की परिस्थितियों को उजागर करने में एक निर्णायक सफलता को चिह्नित करती हैं. बयान में कहा गया है कि यह परिणाम मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा किए गए चौबीसों घंटे के प्रयासों का परिणाम है. हम मीडिया और जनता से सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं कि वे न्याय की प्रक्रिया को अपना काम करने दें और अटकलों से बचें. 

कैसे शुरू हुआ मामला?
11 मई 2025: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की धूमधाम से शादी हुई.

20 मई: शादी के नौ दिन बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 21 मई को गुवाहाटी से शिलांग आए और 22 मई को सोहरा के लिए निकले.

23 मई: दोनों नोंग्रियाट गांव के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने गए. उसी दिन राजा की मां से उनकी आखिरी बात हुई, जिसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए.

24 मई: उनकी किराए की स्कूटी सोहरा में लावारिस मिली. पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला.

2 जून: वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में राजा का शव मिला. पोस्टमॉर्टम से हत्या की पुष्टि हुई. सोनम का कोई अता-पता नहीं था, जिससे अपहरण की आशंका जताई गई.

8 जून: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और मेघालय डीजीपी को तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

9 जून: सोनम का सरेंडर 

सीसीटीवी फुटेज और सुरागों ने बदली कहानी
होटल का सीसीटीवी फुटेज: 22 मई के एक सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम शिलांग के बालाजी कॉन्टिनेंटल गेस्ट हाउस में चेक-इन करते दिखे. सोनम ने रेनकोट और सफेद शर्ट पहनी थी, जो बाद में राजा के शव के पास मिली. फुटेज में एक संदिग्ध युवक भी दिखा, जो मोबाइल पर मैसेज करता नजर आया. पुलिस को शक हुआ कि यह युवक साजिश का हिस्सा हो सकता है.
लाल कार का सुराग: एक अन्य चार मिनट के सीसीटीवी फुटेज में होटल के बाहर एक लाल कार दिखी, जो राजा और सोनम का पीछा करती नजर आई. यह कार उनके स्कूटी के साथ निकल गई, जिसने पुलिस का ध्यान खींचा.
टूरिस्ट गाइड का बयान: मावलाखियात के गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि 23 मई को राजा और सोनम तीन अजनबी पुरुषों के साथ थे. गाइड ने कहा कि वे लोग हिंदी में बात कर रहे थे, जिससे पुलिस को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर जांच बढ़ाने का संकेत मिला.

क्यों रची हत्या की साजिश?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनम के किसी अन्य व्यक्ति संभवत संबंध थे, जिसके चलते उसने यह साजिश रची. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है.

सोनम के पिता ने बेटी को बताया निर्दोष
सोनम के पिता देवी सिंह ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा, “मेरी बेटी निर्दोष है. पुलिस और होटल के लोग मिले हुए हैं.” उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की. राजा के भाई विपुल और सचिन ने भी कहा कि शादी में कोई तनाव नहीं था और वे सोनम पर लगे आरोपों पर यकीन नहीं कर पा रहे.

मुख्यमंत्री ने की तारीफ
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, “सात दिन में चार आरोपियों को पकड़ना और सोनम का सरेंडर करवाना बड़ी कामयाबी है.”
अब सारा खेल सोनम पर टिका है. मेघालय की पुलिस उनसे किस तरह और क्या सच निकलवा पाती है.  (इनपुट आईएएनएस से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;