15 अगस्त को पुतिन से मिलने रूस जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुनिया को चौंकाया
Advertisement
trendingNow12876113

15 अगस्त को पुतिन से मिलने रूस जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुनिया को चौंकाया

Monsoon Session Live: बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक ने सोमवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. मतदाता सूची और 'वोट चोरी' के आरोपों पर संसद से सड़क तक जोरदार प्रदर्शन किया. देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के ताजा अपडेट के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...

15 अगस्त को पुतिन से मिलने रूस जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुनिया को चौंकाया
LIVE Blog

Parliament Monsoon Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 (Income Tax Bill 2025) और कराधान अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते लोकसभा से आयकर विधेयक, 2025 के पुराने मसौदे को औपचारिक रूप से वापस ले लिया था. मानसून सत्र में 10 दिन बचे हैं. विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से सदन का कामकाज प्रभावित हुआ है. सोमवार को देश की खबरों को जानने के लिए जुड़े रहें जी न्यूज के लाइब ब्लॉग के साथ...

11 August 2025
21:00 PM

Donald Trump-Putin Meeting:  रूस जा रहे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करके सबको चौंका दिया है. वे 15 अगस्त, शुक्रवार को रूस जा रहें हैं, जहां वे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने रूस जा रहा हूं. ट्रंप यूक्रेन में लड़ाई को खत्म करने के लिए सीजफायर समझौते की मध्यस्थता करना चाहते हैं. वाइट हाउस में आर्मेनिया और अजरबैजान के साथ शांति समझौते के ऐलान के लिए सोमवार को शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था,  जहां बोलते हुए ट्रंप ने कहा था कि वह शुक्रवार को इस मीटिंग को लेकर लोकेशन समेत बाकी जानकारियां साझा करेंगे. उन्होंने संकेत दिया था कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.

19:35 PM

Shashi Tharoor on Foreign Affairs Committee meeting on us tariff : विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन शशि थरूर का बयान

आज बैठक में टैरिफ और इस समय के जो हालत अमेरिका के साथ बने हुए है उसको लेकर चर्चा हुई. 50 सवाल पूछे गए. अमेरिका के साथ रिश्ते महत्त्वपूर्ण, ट्रेड सिर्फ एक मुद्दा. आसिम मुनीर के न्यूक्लियर धमकी वाले बयान को लेकर भी मीटिंग में सवाल पूछा गया. तो सरकार की तरह से बताया गया कि न्यूक्लियर धमकी हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मुनीर से हमारे दोस्त देश की जमीन पर खड़े होकर ये बयान दिया ये अच्छा नहीं लगा. इसको लेकर हम सबको बता देंगे. निगोशिएशन के लिए आने वाली अमेरिका की टीम अब आएगी या नहीं के सवाल पर कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. क्या अमेरिका से भी मुनीर के बयान को लेकर बात होगी के जवाब में कहा कि वो आप विदेश सचिव से पूछिए लेकिन ये संदेश हम सबको देना चाहेंगे कि इस किस्म की चीजें हमें अच्छा नहीं लगता.

19:05 PM

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के बाद एक्स पर लिखा- 'भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई. हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की,खासकर द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति को लेकर वार्ता हुई. मैं प्रधानमंत्री मोदी का हमारे लोगों के प्रति उनके गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए आभारी हूं. मैंने हमारे शहरों और गाँवों पर रूसी हमलों और कल ज़ापोरिज्जिया के बस अड्डे पर हुए हमले के बारे में बताया, जहां एक नियमित शहरी सुविधा पर रूस द्वारा जानबूझकर की गई बमबारी में दर्जनों लोग घायल हो गए। और यह ऐसे समय में है जब युद्ध को समाप्त करने की अंततः कूटनीतिक संभावना है। युद्धविराम के लिए तत्परता दिखाने के बजाय, रूस केवल कब्ज़ा और हत्याएँ जारी रखने की अपनी इच्छा दिखा रहा है. हम सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एक व्यक्तिगत बैठक की योजना बनाने और यात्राओं के आदान-प्रदान पर काम करने पर सहमत हुए है.'

19:00 PM

PM Modi speaks with President Zelenskyy: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की

पीएम मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच फोन पर अहम चर्चा हुई. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन सीमा से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ रुख की पुष्टि की. नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति, महामहिम श्री वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का धन्यवाद किया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. 

वे संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

18:45 PM

ED ACTION ON SAHARA INDIA PROPERTY: सहारा इंडिया की प्रॉपर्टी को लेकर देश भर में ED की बड़ी करवाई 

सहारा इंडिया की प्रॉपर्टी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में ED ने बड़ी करवाई की. ED ने एक दर्जन से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की. ईडी ने पाया था कि सहारा की प्रॉपर्टी को ख़रीद फरोख्त कर आम निवेशकों को नुकसान हुआ है.

18:36 PM

Chhattisgarh Har masjid me Tiranga abhiyan: छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद में लहराएगा तिरंगा

छत्तीसगढ़ के हर मस्जिद में लहराएगा तिरंगा. 15 अगस्त को सभी मस्जिद दरगाह में फहराया जाएगा तिरंगा. तिरंगा फहराने को लेकर जारी हुआ आदेश. मस्जिद, मदरसा और दरगाह के मुख्य द्वार पर फहराया जाएगा तिरंगा. इस काम को पूरा कराने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए है. 

18:01 PM

Supreme Court dismiss Bhupesh Baghel Plea: सुप्रीम कोर्ट से भूपेश बघेल को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमे प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 44 के तहत ईडी  को जांच की शक्तियों को चुनौती दी गई थी. याचिका में पीएमएलए की धारा 44 के तहत ईडी को मूल शिकायत के बाद दर्ज की गई किसी अन्य शिकायत के आधार पर धन शोधन से संबंधित मामले में आगे की जांच के अधिकार को चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने कहा कि कानून में कोई कमी नहीं है, अगर मुद्दा इसके दुरुपयोग का है तो प्रभावित पक्ष हाई कोर्ट का रुख करे.

17:15 PM

Conversion racket busted: धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़

यूपी के बुलंदशहर में धर्म परिवर्तन गैंग की नकेल कसी गई है. इस रैकेट में लोगों को हिंदू से ईसाई बनाने वाले गैंग के 9 सदस्यों को सिकंदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ईसाई मशीनरी बुलंदशहर में खेल रही थी हिंदुओं को ईसाई बनाने का खेल. गरीब दलितों को प्रलोभन देकर बनाया जा रहा था ईसाई. गिरफ्तार धर्म परिवर्तन गैंग के सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. धर्म परिवर्तन के लिए विदेशी फंडिंग वाले लिंक की तलाश कर रही सिकंदराबाद पुलिस. सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में चलाया जा रहा था धर्म परिवर्तन का धंधा. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हिंदुओं को ईसाई बन चुकी है ईसाई मिशनरी. ईसाई मशीनरी के सदस्यों से बाइबल, नकदी, धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र, 8 मोबाइल फोन, ईसाई प्रेयर, आधार कार्ड, कैश बुक, ट्रस्ट की बैलेंस शीट बरामद की है. बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने को मिली सफलता. 

16:52 PM

Weather alert Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ये रेड अलर्ट दिनांक 11.08.2025 की शाम 06:00बजे से लेकर रात 09:00 बजे तक के लिए है. प्रशासन ने इसके साथ ही जनपद - चमोली, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा- बद्रीनाथ, हर्षिल, केदारनाथ, गंगोत्री, सोनप्रयाग, बाराहाट रेंज, गोविंद घाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन/बिजली के साथ तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना जताई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों में रहने और नदी नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है.

16:28 PM

Dharali tragedy: धराली में तबाही के निशान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा के बाद अभी तक पूरा मलबा साफ नहीं हो सका है. इसके साथ ही आपदा में जिंदा बचे लोगों को खोजने की उम्मीदें खत्म हो गईं. दिक्कतों के बावजूद आपदा प्रबंधन के काम में जुटी टीमों का अभियान जारी हैं. सोमवार को भी धराली में बारिश के चलते सर्च में दिक्कतें आईं. रेस्क्यू टीम एक भी लापता को बरामदगी न कर सकी. मलबे की खुदाई के बाद डरावनी तस्वीरें दिखीं. होटल, गाड़ियां और लोगों के निजी सामान पर्स और बैग वगैरह बरामद हो रहे हैं. धराली का अधिकांश हिस्सा मलबे के दलदल में बदल चुका है. खीर गंगा नदी रास्ता बदल चुकी है. खीर गंगा नदी की धारा दशकों पहले जिस दिशा में बह रही थी एक बार फिर से उसी ओर मुड़ गई है. आपको बताते चलें कि 5 अगस्त को बादल फटने के बाद आए सैलाब में लगभग आधा गांव दफन हो गया था.

16:01 PM

 Rahul Gandhi on INDIA bloc march to EC over 'vote-theft' charge: चुनाव आयोग पर बिफरे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के आरोप को लेकर चुनाव आयोग दफ्तर तक निकाले गए इंडिया ब्लॉक के मार्च पर कहा, 'चुनाव आयोग के लिए अब चीजों को छिपाना मुश्किल है. भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए. 300 सांसद एक दस्तावेज पेश करने के लिए चुनाव आयोग से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई. वे डरे हुए हैं? क्या होगा अगर 300 सांसद आएं और उनकी सच्चाई सामने आ जाए? ये लड़ाई अब राजनीतिक नहीं है. ये लड़ाई संविधान और एक व्यक्ति एक वोट के लिए है. हमने कर्नाटक में स्पष्ट रूप से दिखाया है, ये मल्टीपल मैन, मल्टीपल वोट था. पूरा विपक्ष इसके खिलाफ लड़ रहा है.'

15:55 PM

Rahul Gandhi on EC's repeated calls to sign a declaration : राहुल गांधी बोले मैं शपथ पत्र क्यों साइन करूं?

राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के आरोप पर घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बार-बार कहे जाने पर कहा, 'मुझे शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करना चाहिए?' ये उनका डेटा है, मेरा नहीं. उन्हें इसे अपनी वेबसाइट से लेना चाहिए. वे बस ध्यान भटका रहे हैं. किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि यह केवल बेंगलुरु में हुआ है; यह कई निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ है. आज ECI कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक दिन सब कुछ सामने आ जाएगा.'

15:48 PM

Rahul Gandhi on Election Commission: एलओरपी राहुल गांधी का आयोग पर हमला

राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर 'वोट चोरी' के मुद्दे पर केंद्र और चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि यह लड़ाई अब राजनीतिक नहीं रही. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग जानता है कि उसके डेटा फटेगा. चुनाव आयोग के नोटिस पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'यह उनका (चुनाव आयोग का) डेटा है. यह मेरा डेटा नहीं है जिस पर मैं (हलफनामे पर) हस्ताक्षर करूंगा. उस डेटा को अपनी वेबसाइट पर डालें और आपको पता चल जाएगा. यह सब सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है. यह सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं बल्कि कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी हुआ है.'

15:45 PM

baseless controversy': Piyush Goyal on INDIA bloc leaders' march: आरोपों का आधार नहीं बस बस हंगामा कर रहा विपक्ष

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय ब्लॉक नेताओं के चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च पर कहा, 'आज यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी सहित कोई भी विपक्षी सांसद कोई चर्चा नहीं चाहता या किसी रचनात्मक परिणाम में विश्वास नहीं करता. वे यह भी नहीं चाहते कि चुनाव आयोग अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाए.  आंतरिक विवादों से घिरे हुए हैं. इसलिए सभी निराधार विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. भविष्य में, चाहे पश्चिम बंगाल हो या कर्नाटक, सारे विपक्षी दल ऐसे हरकतों और अपने भ्रष्टाचार के कारण जनता का रहा सहा विश्वास पूरी तरह खो देंगे.

15:00 PM

Rahul, Priyanka released from detention; Lok Sabha adjourned till 4pm: लोकसभ अपडेट

सदन में हंगामे के चलते लोकसभा चार बजे तक स्थगित

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;