2006 Mumbai train blasts: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रेन धमाकों के सभी 12 आरोपियों को बरी किया, CM फडणवीस बोले- 'सुप्रीम कोर्ट जाएंगे'
Advertisement
trendingNow12849281

2006 Mumbai train blasts: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रेन धमाकों के सभी 12 आरोपियों को बरी किया, CM फडणवीस बोले- 'सुप्रीम कोर्ट जाएंगे'

21 July 2025 Breaking News Live Updates: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.

2006 Mumbai train blasts: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रेन धमाकों के सभी 12 आरोपियों को बरी किया, CM फडणवीस बोले- 'सुप्रीम कोर्ट जाएंगे'
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar 21 July, 2025: देश की सबसे बड़ी खबर रात्रि करीब सवा नौ बजे आई जब पता चला कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में उन्होंने पद से तत्काल इस्तीफा देने की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताया है. वहीं जस्टिस यशवंत वर्मा कैशकांड मामले में  सरकार की ओर से लोकसभा स्पीकर को महाभियोग लाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री की ओर से रिपोर्ट सबमिट की गई है. उदयपुर के कन्हैयालाला टेलर हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. 

21 July 2025
22:55 PM

Justice Varma News: जस्टिस वर्मा कैशकांड मामला

जस्टिस वर्मा के मुद्दे पर कल स्पीकर कर सकते हैं जांच समिति के गठन का ऐलान. इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, एक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और एक प्रतिष्ठित ज्यूरिस्ट शामिल होगा. अगले सत्र तक आ सकती है जाँच समिति की रिपोर्ट  

22:15 PM

Train Blast accused news: ट्रेन ब्लास्ट मामला

साल 2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है और इस मामले के सभी 12 लोगों को अदालत ने निर्दोष करार दिया है. ये फैसला 19 साल बाद आया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में 19 साल बाद फैसला सुनाते हुए सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ मामला साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है. कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों को प्रताड़ित कर उनसे बयान दर्ज करवाए गए.

22:00 PM

Jagdeep Dhankhar resigns live: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा (राष्ट्रपति को लिखा पत्र)

'आदरणीय राष्ट्रपति जी,

स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(क) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता/देती हूं. मैं भारत के महामहिम माननीय राष्ट्रपति जी के प्रति उनके अटूट सहयोग और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद और अद्भुत कार्य संबंधों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता/करती हूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री जी और सम्मानित मंत्रिपरिषद के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता/करती हूं. प्रधानमंत्री जी का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा है, और मैंने अपने कार्यकाल के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है. सभी माननीय सांसदों से मुझे जो गर्मजोशी, विश्वास और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरी स्मृति में रहेगा. हमारे महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में प्राप्त अमूल्य अनुभवों और अंतर्दृष्टि के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान भारत की उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति और अभूतपूर्व घातीय विकास को देखना और उसमें भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य और संतुष्टि की बात रही है. हमारे राष्ट्र के इतिहास के इस परिवर्तनकारी युग में सेवा करना मेरे लिए एक सच्चा सम्मान रहा है. इस प्रतिष्ठित पद से विदा लेते हुए, मुझे भारत के वैश्विक उत्थान और अभूतपूर्व उपलब्धियों पर गर्व है और इसके उज्ज्वल भविष्य पर अटूट विश्वास है. 

सादर
जगदीप धनखड़

21:38 PM

Jagdeep Dhankhar Resigns As Vice President, Cites Health Reasons: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने लिखा- 'स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67(A) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं'.

21:28 PM

Jagdeep Dhankhar Resigns As Vice President: उप-राष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेटर भेज दिया है. इसमें कहा है कि मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं.

21:24 PM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है.

19:24 PM

 चारधाम यात्रा मार्ग अपडेट

देहरादून में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, 4 ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया और सभी ज़िलों से बात की है. सीएम ने सभी विभागों को अलर्ट रहने और ज़रूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी ज़िलों को निर्देश दिए गए हैं कि रेड अलर्ट की स्थिति में कैसे एहतियात बरतें और क्या करें.जहां भी भूस्खलन की आशंका हो, वहां जेसीबी, मैनपावर तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भूस्खलन की स्थिति में राहत और बचाव कार्य किया जा सके. फिलहाल चारधाम यात्रा मार्ग पूरी तरह से खुला है'.

19:00 PM

PM Modi on Bangladesh plane crash: पीएम मोदी ने जताया शोक

बांग्लादेश में विमान हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.

16:45 PM

ED NEWS: ईडी ने साउथ इंडियन सुपरस्टार्स को किया तलब

ईडी ने दक्षिण भारतीय सुपरस्टार्स को तलब किया. ईडी ने राणा दुग्गापति, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज समेत कई अन्य को तलब किया. ईडी ने हाल ही में इन सभी सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन अभिनेताओं और प्रभावशाली लोगों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. उन्हें इन तारीखों पर तलब किया गया: राणा दुग्गापति: 23 जुलाई,  प्रकाश राज: 30 जुलाई, देवरकोंडा: 6 अगस्त और लक्ष्मी मांचू, 13 अगस्त

16:10 PM

Bangladesh Plane Crash LIVE: बांग्लादेश में विमाम हादसा

बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 विमान (Bangladesh Air Force Plane Crash) सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे ढाका के दियाबारी इलाके में क्रैश हो गया. ये विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस में स्कूल के पास गिरा. जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में अभी तक 16 लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

15:47 PM

Karnataka Dharmasthala's  Secret Burials: कर्नाटक के धर्मस्थल में सैकड़ों लाशों के दफन करने का आरोप

कर्नाटक के धर्मस्थल में सैकड़ों लाशों के दफन होने की सच्चाई क्या है, अब एसआईटी करेगी जांच. कर्नाटक के बेलथनगड़ी कोर्ट में आम दिनों की तरह काम-काज चल रहा था. अचानक कोर्ट परिसर में चहल-पहल बढ़ गई. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ एक व्यक्ति कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ. ऊपर से नीचे तक काले कपड़ों में ढंके उस शख्स के पीछे वकीलौं की फौज खड़ी थी. उसने कोर्ट में जो बयान दिया, उसने कर्नाटक की सियासत को हिलाकर रख दिया. उसने दावा किया कि उसने सैकड़ों शवों को दफन दिया है जिनमें कई महिलाएं भी शाममिल थीं. सफाईकर्मी ने कबूलनामे में यह भी कहा कि दफन होने वालों में कई लड़कियां भी थीं जिनकी उम्र 12 साल से भी कम थी और जिनके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण की घटनाएं हुई थीं. वह शख्स यही नहीं रुका. उसके साथ आए वकीलों में से एक के कंधे पर एक काला बैग था. कोर्ट में मौजूद लोगों को लगा कि इसमें शायद दस्तावेज होंगे, लेकिन शख्स ने खोलकर दिखाया तो सबकी आंखें चौंधिया गईं. बैग में एक महिला के कंकाल थे. शख्स ने कहा कि सालों पहले इस महिला के शव को उसने दफनाया था, लेकिन आत्मग्लानि के चलते वह इसका खुलासा कर रहा है. 

15:00 PM

Udaipur Files Supreme Court: उदयपुर फाइल्स मामला

उदयपुर फाइल्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. उदयपुर फाइल्स पर SC में सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई. सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से गठित कमेटी के आदेश की कॉपी याचिकाकर्ताओ को उपलब्ध कराने को कहा है. दोनों पक्ष इस पर अपना जवाब दाखिल करेगी. तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी. कमेटी ने फिल्म में कुछ और कट का सुझाव दिया है. इससे पहले जमीयत की याचिका पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आदेश आया था. जिसमें मंत्रालय की ओर गठित 5 सदस्य  कमेटी ने यह सुझाव दिए हैं. फिल्म के डिस्क्लेमर को बदला जाए (कमेटी ने अपनी ओर से नया डिस्क्लेमर सुझाया है). इसके साथ ही वॉयस ओवर जोड़ने को कहा है. कमेटी ने कहा है कि अलग-अलग लोगों को क्रेडिट देने वाले फ्रेम को हटाया जाए. सऊदी अरब में इस्तेमाल होने वाली पगड़ी का जो AI वर्जन इस्तेमाल किया गया है, उसमें बदलाव करें. नूपुर शर्मा के लिए इस्तेमाल किए प्रतीकात्मक नाम नूतन शर्मा को हटाया जाए, उसकी जगह नए नाम का इस्तेमाल हो किरदार नूतन शर्मा का ये डायलॉग हटाएं- मैने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है'. दो और डायलॉग हटाए जाएं - 'हाफिज :--बलूची कभी वफादार नहीं होता है.' *मकबूल- बलूची की... अरे क्या बलूची, क्या अफगानी ,क्या हिन्दुस्तानी ,क्या पाकिस्तानी सब...

15:00 PM

Udaipur Files Supreme Court: उदयपुर फाइल्स मामला

उदयपुर फाइल्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. उदयपुर फाइल्स पर SC में सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई. सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से गठित कमेटी के आदेश की कॉपी याचिकाकर्ताओ को उपलब्ध कराने को कहा है. दोनों पक्ष इस पर अपना जवाब दाखिल करेगी. तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी. कमेटी ने फिल्म में कुछ और कट का सुझाव दिया है. इससे पहले जमीयत की याचिका पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आदेश आया था. जिसमें मंत्रालय की ओर गठित 5 सदस्य  कमेटी ने यह सुझाव दिए हैं. फिल्म के डिस्क्लेमर को बदला जाए (कमेटी ने अपनी ओर से नया डिस्क्लेमर सुझाया है). इसके साथ ही वॉयस ओवर जोड़ने को कहा है. कमेटी ने कहा है कि अलग-अलग लोगों को क्रेडिट देने वाले फ्रेम को हटाया जाए. सऊदी अरब में इस्तेमाल होने वाली पगड़ी का जो AI वर्जन इस्तेमाल किया गया है, उसमें बदलाव करें. नूपुर शर्मा के लिए इस्तेमाल किए प्रतीकात्मक नाम नूतन शर्मा को हटाया जाए, उसकी जगह नए नाम का इस्तेमाल हो किरदार नूतन शर्मा का ये डायलॉग हटाएं- मैने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है'. दो और डायलॉग हटाए जाएं - 'हाफिज :--बलूची कभी वफादार नहीं होता है.' *मकबूल- बलूची की... अरे क्या बलूची, क्या अफगानी ,क्या हिन्दुस्तानी ,क्या पाकिस्तानी सब...

14:45 PM

Iqra Hasan marriage proposal : इकरा हसन को दिया था शादी का प्रस्ताव, फंसा नेता

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट अब करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा पर भारी पड़ गई है. मुरादाबाद के कटघर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. FIR सुनीता की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसमें राणा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79, 356(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. करणी सेना नेता योगेंद्र राणा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके कैराना से सपा सांसद इकरा हसन से निकाह करने की इच्छा जताई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;