Nishikant Dubey Interview: मराठी-हिंदी भाषा विवाद को लेकर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर नरेंद्र मोदी भाजपा के नेता नहीं होंगे तो पार्टी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.
Trending Photos
Nishikant Dubey on BJP PM Modi: भाजपा के वरिष्ठ सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है. एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि यदि मोदी जी हमारे नेता नहीं हैं तो भारतीय जनता पार्टी 150 सीट भी नहीं जीतेगी. उन्होंने बड़ी साफगोई से यह भी कहा कि 2029 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की मजबूरी है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही लड़ना पड़ेगा. झारखंड के सांसद ने कहा कि मुझे तो अभी 15-20 साल तक मोदी जी ही नजर आ रहे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता से जब कहा गया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए, इस पर दुबे ने दो टूक कहा कि आज मोदी जी को आवश्यकता नहीं है, आज भारतीय जनता पार्टी को आवश्यकता है.
EP-327 with BJP MP Nishikant Dubey premieres tomorrow at 5 PM IST
"Today, the BJP needs Modi; he doesn't need the BJP..." Nishikant Dubey
"If Modi ji is not our leader, then BJP won't even win 150 seats...'' Nishikant Dubey#ANIPodcast #SmitaPrakash #Modi #BJP #RSS… pic.twitter.com/zMNTFzE4Bj
— ANI (@ANI) July 17, 2025
आगे उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि सहमत हों या असहमत हों, राजनीतिक पार्टियां जो हैं, वो पर्सनालिटी कल्ट के आधार पर चलती हैं.
'पटक-पटक कर मारेंगे' क्यों कहा?
गोड्डा सांसद से यह भी पूछा गया कि यह कहने की क्या जरूरत थी कि पटक-पटक कर मारेंगे? दुबे ने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कोई बड़े लाट साहब नहीं हैं. मैं सांसद हूं. कानून अपने हाथ में नहीं लेता लेकिन जब कभी भी ये बाहर जाएंगे तो वहां की पब्लिक जो है, जिस किसी भी राज्य में जाएंगे पटक-पटक कर मारेगी इनको. महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर हिंदी भाषी कुछ लोगों की पिटाई के मामले सामने आने के बाद निशिकांत दुबे ने ठाकरे परिवार पर निशाना साधा था.