IndiGo Engine Fail News: देश में आज फिर अहमदाबाद प्लेन क्रैश जैसी घटना होने से बाल-बाल बच गई. दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की उड़ान का एक इंजन फेल होने के बाद आपात स्थिति में उसे मुंबई में उतारा गया.
Trending Photos
IndiGo Engine Fail News: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की उड़ान का एक इंजन फेल होने के बाद आपात स्थिति में उसे मुंबई में उतारा गया. सूत्रों ने बताया कि विमान रात 9.42 बजे उतरा. पायलट ने रात 9.25 बजे अलार्म बजाया था.
उड़ान के तुरंत बाद बंद हुआ एक इंजन
सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की एक फ्लाइट बुधवार रात को दिल्ली से गोवा जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद जब फ्लाइट मुंबई के पास उड़ रही थी तो पायलट ने रात करीब 9:25 बजे हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क करके एक इंजन बंद होने की सूचना दी. इसके साथ ही मुंबई में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.
मुंबई हवाई अड्डे पर मच गया हड़कंप
जानकारी मिलते ही मुंबई हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया. तुरंत विमान को इमरजेंसी लैंडिंग का क्लियरेंस दिया गया. इसके बाद रात करीब 9:42 बजे प्लेन की सेफ लैंडिंग करवा दी गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियो को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल प्लेन को सेफ कॉर्नर में ले जाकर उसकी जांच की जा रही है.
यात्रियों के लिए वैकल्पिक प्लेन की व्यवस्था- इंडिगो प्रवक्ता
इस घटना पर इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है. प्रवक्ता के मुताबिक, 'दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला. प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को डायवर्ट कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. प्लेन का दोबारा परिचालन शुरू करने से पहले उसकी आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा. यात्रियों के लिए वैकल्पिक प्लेन की व्यवस्था की गई है, जो ग्राहकों को लेकर शीघ्र ही रवाना होगा.'
अहमदाबाद हादसे के बाद बढ़ी चिंता
बताते चलें कि करीब एक महीना पहले 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में 270 लोग मारे गए थे. इनमें विमान में सवार 241 यात्री और चालक दल के सदस्य जमीन पर रह रहे लोग भी शामिल थे. घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि विमान के दोनों इंजनों में फ्यूल आपूर्ति अचानक बंद हो गई थी, जिसके चलते यह भयावह घटना हुई. इसके बाद से भारत समेत दुनियाभर में हवाई सफर को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.