सोनम रघुवंशी ही निकली बेवफा? हनीमून पर भाड़े के बदमाशों से कराई पति राजा की हत्या, मेघालय CM-DGP ने बताई पूरी सच्चाई
Advertisement
trendingNow12792815

सोनम रघुवंशी ही निकली बेवफा? हनीमून पर भाड़े के बदमाशों से कराई पति राजा की हत्या, मेघालय CM-DGP ने बताई पूरी सच्चाई

Indore couple missing: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही उनकी हत्या की साजिश रची थी. 17 दिन तक लापता रही सोनम गाजीपुर में मिलीं हैं और अब पुलिस की पूछताछ में इस हनीमून मर्डर केस की परतें खुल रही हैं.

सोनम रघुवंशी ही निकली बेवफा? हनीमून पर भाड़े के बदमाशों से कराई पति राजा की हत्या, मेघालय CM-DGP ने बताई पूरी सच्चाई

Sonam raghuwanshi Killed Husband Raja: इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी के मेघालय हनीमून मर्डर केस ने एक सनसनीखेज मोड़ ले लिया है. 17 दिन तक लापता रही सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर पाया गया, और अब मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या के लिए भाड़े के बदमाशों को सुपारी दी थी. इस खुलासे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 

मेघालय के सीमए ने पुलिस की तारीफ की, बताई सच्चाई
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस मामले में पुलिस की तारीफ की और कहा कि सच्चाई सामने आ चुकी है. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "राजा हत्याकांड में 7 दिन के अंदर मेघालय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. तीन हमलावर पकड़े गए, सोनम ने आत्मसमर्पण किया, और एक अन्य की तलाश जारी है." 

3 हमलावरों को किया गया गिरफ्तार
सीमए ने कहा कि इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने सात दिनों के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. साथ ही राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अभी एक और आरोपी की तलाश में जुटी है.

मेघालय डीजीपी ने क्या बताई सच्चाई
मेघालय पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के बदमाशों को सुपारी दी थी. यह खुलासा तब हुआ, जब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) ने 8 जून 2025 को मेघालय की DGP इदाशिशा नोंगरंग को तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. NCW ने मानव तस्करी और बांग्लादेश कनेक्शन की आशंकाओं को गंभीरता से लिया था.

सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से किया गया गिरफ्तार
17 दिन बाद, यानी 9 जून 2025 को, सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर देखी गईं. बताया जा रहा है कि उन्होंने ढाबे से अपने परिवार को फोन किया और अपनी लोकेशन बताई. परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया. अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि वे शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंचीं और इन 17 दिनों में उनके साथ क्या हुआ. सूत्रों के मुताबिक, सोनम थकी हुई और परेशान हालत में थीं, लेकिन सुरक्षित हैं. मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने मध्य प्रदेश के तीन बदमाशों को सुपारी दी थी. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, और एक अन्य की तलाश जारी है. डीजीपी नोंगरंग ने कहा कि हत्या की साजिश सोनम ने रची थी. पूछताछ में मकसद जानने की कोशिश हो रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;