भारी वजन में भी दिखेगा एलिगेंट लुक, चबी लड़कियों के लिए ये 3 बिंदास फैशन टिप्स
Advertisement
trendingNow12853935

भारी वजन में भी दिखेगा एलिगेंट लुक, चबी लड़कियों के लिए ये 3 बिंदास फैशन टिप्स

Fashion Tips For Chubby Girls: आज के समय में हर इंसान फैशनेबल दिखना चाहता है. कॉलेज हो या ऑफिस हर जगह लोग आपके लुक से आपको जज करते हैं. ऐसे में अपने कपड़े और लुक्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है. 

 

भारी वजन में भी दिखेगा एलिगेंट लुक, चबी लड़कियों के लिए ये 3 बिंदास फैशन टिप्स

Fashion Tips: आजकल के सोशल मीडिया वाले दौर में हर कोई स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहता है. सारे लोग सोशल मीडिया से फैशन ट्रेंड्स फॉलो करने की कोशिश करते हैं, ताकि वे सबसे अलग दिखें. ऐसे में हम चबी गर्ल्स के लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने से वे काफी खूबसूरत लग सकती हैं. 

 

परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े
चबी लड़कियों को अक्सर लगता है कि ढीले कपड़े उनके वजन को छिपा देंगे, पर ऐसा नहीं है. बहुत लूज या ओवर साइज्ड कपड़े उनकी पर्सनालिटी को दबा देते हैं और उन्हें भारी दिखा सकते हैं. वहीं बहुत टाइट कपड़े भी उनके लिए सही सही ऐ. उनमें उनकी शरीर ज्यादा नजर आती हैं और वे अनकंफर्टेबल हो सकती हैं. ऐसे में सही फिटिंग वाले कपड़े चबी लड़कियों के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे कपड़ों में उनकी बॉडी शेप बैलेंस रहती है और उन्हें स्मार्ट लुक देती हैं. 

 

V-नेक और स्ट्रेट कट
अगर आप अपर बॉडी से ज्यादा भारी हैं, तो V-नेक टॉप्स और कुर्ते आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. ये गर्दन को लंबा और चेहरे को पतला दिखाने में मदद करते हैं. वहीं स्ट्रेट कट कुर्ते या ड्रेसेस भी चबी लड़कियों पर सूट करते हैं. ये उन्हें लंबी और स्लिम दिखाती हैं. इसके साथ-साथ उनमें फ्लेयर या A-line ड्रेसेज भी सही लगते हैं. यह उनके शरीर को बैलेंस बनाए रखने में मदद करती हैं. 

 

हाई-वेस्ट बॉटम्स 
चबी लड़कियों को अक्सर हाई-वेस्ट जींस, स्कर्ट्स या पलाजो पहनने की सलाह दी जाती है. इससे वे उन्हें लंबा लुक मिलता है. ऐसे कपड़े उनके पेट और कमर को अच्छा शेप देते हैं, जिससे पैर लंबे नजर आते हैं. इसके अलावा आप अपने लुक में बेल्ट्स भी एड कर सकती हैं. यह आपकी कमर को डिफाइन करता है.  

Trending news

;