Fashion Tips for Skinny Girls: आज के जमाने में हर इंसान स्टाइलिश दिखना चाहता है. खासकर लड़कियों में फैशनेबल दिखने का अलग ही क्रेज होता है. ऐसे में इस खबर में हम आपको पतली लड़कियों के लिए कुछ खास फैशन टिप्स बताएंगे.
Trending Photos
Fashion Tips: सोशल मीडिया वाले दौर में लोगों में फैशन का जरूरत बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर, एक्टर और एक्ट्रेस को देखकर हर इंसान यहीं चाह रहा है कि वह भी उनकी तरह स्टाइलिश दिखे. ऐसे में लोग अपनी पुरानी और बॉरिंग स्टाइल को छोड़ कर कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते रहते हैं. इसमें कई बार अच्छे स्टाइल उभर कर आते हैं, तो कई बार वह मजाक का मात्र भी बन जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं. इस खबर में हम आपको पतली लड़कियों के लिए कुछ बेहद जरूरी फैशन टिप्स शेयर करेंगे.
कपड़ों का रंग
अगर आप पतली लड़की हैं और अपने कपड़ों के द्वारा लोगों में एक छाप छोड़ना चाहती हैं, तो आप अपने कपड़ों के रंग पर खास ध्यान दें. फैशन डिजाइनर्स के अनुसार पतली लड़कियों पर डार्क कलर के कपड़े चुज करने चाहिए. लेकिन इनमें पैटर्न कम से कम हो. दरअसल डार्क कलर के कपड़े पहनने से पतली लड़कियों में उनकी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंस बढ़ता है. यह उन्हें भीड़ में अलग बनाता है. इसलिए आपकी शरीर पर जचने वाले डार्क रंग के कपड़े चुज करें.
वर्टिकल लाइन पैटर्न
अगर आप बहुत ज्यादा पतली हैं, तो वर्टिकल लाइन के पैटर्न वाले कपड़े न खरीदें. दरअसल स्ट्रेट वर्टिकल लाइन्स पैटर्न के कपड़े पहनने से लोग पतले और लंबे नजर आते हैं. ऐसे में बेहतर यहीं है कि आप इस पैटर्न के कपड़े पहनने से परहेज करें और होरिजेंटल लाइनों के पैटर्न वाले कपड़े पहनें. ये पैटर्न आपकी दुबेपन को छुपाता है और आपको हेवी लुक देता है. इसके साथ-साथ पतली लड़कियां अबस्ट्रेक पैटर्न वाले कपड़े भी पहन सकती हैं.
ढीले-ढाले कपड़े
पतली लड़कियों को ढीले-ढाले कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए. आजकल लूज पैटर्स के कपड़े पहनने का ट्रेंड है. लेकिन पतले लोगों पर ये कुछ खास अच्छा नहीं लगता है. इसमें उनका लुक खराब दिखता है और वे और पतले लगने लगते हैं. इसके बजाय, आप अपने कपड़ों के लेयरिंग करके पहनें. लेयरिंग से पतले लोगों में वॉल्यूम बढ़ता है. वहीं अगर आप ज्यादा लंबे दिखना चाहते हैं, तो आप मोनोक्रोम ड्रेस भी ट्राई कर सकते हैं.