हरियाली तीज पर दें घर को फेस्टिव टच, सजावट देखकर सब हो जाएंगे इंप्रेस
Advertisement
trendingNow12853296

हरियाली तीज पर दें घर को फेस्टिव टच, सजावट देखकर सब हो जाएंगे इंप्रेस

हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन पूजा-पाठ, सोलह श्रृंगार और तीज के गीतों के साथ त्योहार की रौनक और भी बढ़ जाती है. ऐसे में घर की सजावट हो जाए तो त्यौहार की खुशी दो गुनी हो जाती है. अगर आप चाहती हैं कि आपका घर तीज के मौके पर कुछ अलग और खास दिखे, तो कुछ आसान और कम बजट वाले डेकोरेशन आइडिया की सहायता से आप अपने घर को खूबसूरत बना सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे.

 

हरियाली तीज पर दें घर को फेस्टिव टच, सजावट देखकर सब हो जाएंगे इंप्रेस

Hariyali Teej Home Decoration: हरियाली तीज का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ और श्रृंगार तक सीमित नहीं रहता है. इस पर्व को लेकर महिलाओं काफ समय पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. ऐसे में घर को न सजाया जाए यह कैसे हो सकता है. सावन की हरियाली से मेल खाती हुई घर की सजावट न सिर्फ आपके मूड को फ्रेश कर देगी, बल्कि घर आने वाले मेहमानों का मन भी जीत लेगी. अगर आप चाहती हैं कि इस तीज पर आपका घर सबसे स्पेशल और सुंदर दिखे तो कुछ आसान और बजट फ्रेंडली डेकोर आइडियाज अपनाकर आप अपने घर को फेस्टिव टच दे सकती हैं.  

सावन की तीज इस साल 27 जुलाई को मनाई जाएग. हरियाली तीज का त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाया जाता है. तो घर से लेकर पकवान और साज-श्रृंगार सबका अपना-अपना महत्व होता है. अगर आप घर को हरियाली तीज को लेकर सजाने वाली हैं तो इस बार इन यूनिक आइडिया की मदद से घर को सजाएं. हर कोई आपकी की तारीफ करेगा.

बंदनवार लगाना न भूलें
घर के मेन गेट पर ताजे फूलों और आम के पत्तों से बना बंदनवार लगाएं. यह घर को पारंपरिक लुक देता है. आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले फूलों से भी सजावट कर सकती हैं, जो बार-बार इस्तेमाल हो सके. साथ ही सावन के इस खास पर्व पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. हरे, पीले और गुलाबी रंगों का इस्तेमाल कर आप तीज की थीम के अनुसार रंगोली की डिजाइन भी बना सकती हैं.

फूलों से करें क्रिएटिविटी
अगर आप घर को सजाने के लिए फूलों की लड़ियों लटकाती हैं तो इस बार थोड़ा हट के ट्राई करें. फूलों की लड़ियों को लटकाने की बजाय उसे खाली घड़े को पलटकर रखें और उसमे से फूलों की लड़ियों गिरते हुए लटकाएं. इससे घर में मटका वाला लुक आएगा और घर को नया डेकोर मिलेगा. 

रंग-बिरंगी छतरी से घर लगेगा प्यारा
घर को स्पेशल लुक देने के लिए आप रंग-बिरंगी छोटी-छोटी छतरियों की सहायता ले सकती हैं. घर के किसी एक कोने को छतरियों से सजाने के साथ ही आप छत की दीवारों पर उल्टा छातों को लटकाएं. इससे आपके घर का लुक कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा. मार्केट में कलरफुल छतरियां भी आसानी से मिल जाती हैं. अगर आप चाहें तो इन छतरियों पर मिरर चिपकाकर सजा सकती हैं. 
वहीं अगर आप घर में ही सेल्फी प्वाइंट बनाना चाहती हैं तो छतरियों के साथ लपेटकर छोटी वाली कलरफुल लाइटें लगा दें. साथ ही चुनरी या साड़ी का प्रयोग करके घर में ही सेल्फी प्वाइंट तैयार कर लें.

मिरर की लड़ियां लगाएं
घर को फेस्टिवल टच देने के लिए मिरर को एक साथ जोड़-जोडकर लड़ियों बना लें. इन लड़ियों को घर के दरवाजों से लेकर खास कोने पर लगा दें इससे घर प्यारा दिखने लगेगा.

बिना झूला भी घर लगेगा प्यारा
अगर आपके घर में झूला नहीं है तो बाजार से झूले जैसी कुर्सी लेकर आ सकती हैं और उसे फूलों, रिबन या लाइट्स से सजा सकती हैं. अगर झूला लाना संभव न हो, तो घर के किसी खाली कोने को थोड़ा सा क्रिएटिव लुक दे सकती हैं. उस जगह पर गद्दे बिछाएं, चारों ओर रंग-बिरंगे कुशन और तकिए लगाएं और ऊपर से एक साड़ी या चुनरी की सहायता से उसे झूले वाला लुक दें. यह सेटअप न सिर्फ बेहद खूबसूरत लगेगा.

इसके साथ ही अगर आप चाहें तो घर के इंटीरियर में हल्का बदलाव लाकर भी फेस्टिव माहौल लाया जा सकती हैं. हरे, पीले, और लाल रंग के कुशन कवर, परदे और टेबल रनर हरियाली तीज के मूड को खूबसूरती से बयां करेंगे.

Trending news

;