Surya Gochar Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को समस्त ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य हर महीने अपनी चाल बदलते हैं. अबकी बार सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. आइे जानते हैं कि सूर्य का यह गोचर किन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगा.
Trending Photos
Surya Gochar June Rashifal: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 15 जून को ग्रहों का राजा सूर्य देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और इस स्थिति में अगले एक महीने तक मौजूद रहेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक कहा गया है. ऐसे में जब कभी भी सूर्य का गोचर होता है तो उसका सभी राशियों पर असर होता है. चलिए जानते हैं कि सूर्य का यह गोचर किन 3 राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा.
मिथुन राशि
कमाई के नए अवसर मिलेंगे. व्यापारी वर्ग के लोगों को खूब मुनाफा होगा. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा. घर-परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. भाई-बहन के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की का भरपूर अवसर प्राप्त होगा. नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार होगा. माता-पिता से सहयोग मिलेगा. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा.
सिंह राशि
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. अनायास धन की प्राप्ति होगी. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. पैसों की बचत होगी. लव लाइफ में मधुरता बढ़ेगी. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा. रोग-बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. जॉब का ऑफर मिल सकता है. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. खुशखबरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. शादीशुदा जातकों को अच्छी खुशखबरी मिल सकती है.
धनु राशि
किसी पुराने निवेश से लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. व्यापार के संबंध में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. इस दौरान अधूरे कार्य पूरे होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. माता-पिता या वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा. नौकरी में आर्थिक तरक्की होगी. नई नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा अवसर मिलेगा. जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ का योग है. अन्य स्रोतों से धन लाभ के योग हैं. कारोबार में विस्तार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)