टेस्ट शतक नंबर 38... दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट, ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
Advertisement
trendingNow12855249

टेस्ट शतक नंबर 38... दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट, ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और सैकड़ा जमा दिया है. मैनचेस्टर में जारी भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना 38वां शतक ठोका. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया.

टेस्ट शतक नंबर 38... दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट, ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त

Joe Root 38th Test Hundred: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और सैकड़ा जमा दिया है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना 38वां शतक ठोका. इसके साथ ही रूट ने कई रिकॉर्ड भी नाम कर लिए. रूट ने इस सेंचुरी के साथ ही सर्वकालिक महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में जो रूट ने कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. वह संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रूट ने फिर ठोका शतक

रूट इस समय जिस जबरदस्त फॉर्म में हैं मानों वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों और शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने को तोड़ने की ठान कर बैठे हैं. अपनी पारी की 178वीं गेंद पर जो रूट ने अंशुल कंबोज को चौका जड़ा और शतक पूरा किया. रूट का यह अपने घर में खेलते हुए 23वां टेस्ट शतक है, जिससे उन्होंने रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. रूट इन दिग्गजों के साथ संयुक्त रूप से अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

51 - सचिन तेंदुलकर
45 - जैक्स कैलिस
41 - रिकी पोंटिंग
38 - जो रूट*
38 - कुमार संगकारा
36 - राहुल द्रविड़
36 - स्टीवन स्मिथ

ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, बने पहले बल्लेबाज

यह रूट का भारत के खिलाफ अपने घर में खेलते हुए 9वां टेस्ट शतक है. रूट अपने घर में खेलते हुए किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह किसी टीम के खिलाफ अपने घर में खेलते हुए 9 टेस्ट शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. रूट से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 8 टेस्ट शतक बनाए थे.

भारत के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड

जो रूट ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने का महारिकॉर्ड बना दिया है. इस मैच में उनका शतक भारत के खिलाफ कुल 12वां है, जो दुनिया के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जो भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट शतक बनाए थे.

किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक

19 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड
13 - सुनील गावस्कर (भारत) vs वेस्टइंडीज
12 - जैक हॉब्स (इंग्लैंड) vs ऑस्ट्रेलिया
12 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड
12 - जो रूट (इंग्लैंड) vs भारत**
11 - स्टीव स्मिथ(ऑस्ट्रेलिया)  vs भारत

दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट

रूट ने शतक पूरा करने के बाद एक और कीर्तिमान नाम किया. वह टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने खुद को दूसरे नंबर पर काबिज किया. पोंटिंग के नाम टेस्ट में 13378 रन हैं. रूट उनसे आए निकल गए हैं. अब रूट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिन्होंने 15921 रन के साथ टेस्ट करियर खत्म किया.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

15921 - सचिन तेंदुलकर
13379* - जो रूट
13378 - रिकी पोंटिंग
13289 - जैक्स कैलिस
13288 - राहुल द्रविड़

Trending news

;